होशंगाबाद रोड पर मिसरोद के पास एक सोसाइटी में आग लग गई। आग कोरल वुड सोसाइटी में लिफ्ट के बगल में बने स्टोर रूम में लगी। आग शुक्रवार रात 8 बजे के करीब लगी।
.
स्टोर रूम में कबाड़ भर हुआ था। स्टोर रूम के दरवाजे पर ही पार्किंग में कारें खड़ी हुई थी। गनीमत रही कि आग कारों तक नहीं पहुंच सकी। यदि आग गाड़ियों तक पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने की सूचना तत्काल फायर कंट्रोल रूम को दी गई।
इसके बाद पुल बोगदा और कोलार फायर स्टेशन से मौके पर एक एक दमकल को रवाना किया गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। फायरकर्मी मोहम्मद फुरकान ने बताया कि आग की लड़ते स्टोर रूम के बाहर तक आ रही थी। गनीमत रही बाहर खड़े वाहन आग की चपेट में नहीं आए। समय रहते दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
#करल #वड #ससइट #म #सटर #रम #म #लग #आग #दमकल #न #घट #म #पय #कब #परकग #म #खड #वहन #आग #क #चपट #म #आन #स #बच #Bhopal #News
#करल #वड #ससइट #म #सटर #रम #म #लग #आग #दमकल #न #घट #म #पय #कब #परकग #म #खड #वहन #आग #क #चपट #म #आन #स #बच #Bhopal #News
Source link