शहर का मौसम 24 घंटे से किसी पहाड़ी क्षेत्र जैसा बना हुआ है। गुरुवार दोपहर से बदला मौसम शुक्रवार को भी पूरे दिन ठिठुराता रहा। ठंडी हवाओं ने शॉल, स्वेटर से लेकर ऊनी कैप-मफलर तक पहनने पर मजबूर कर दिया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान (दिन का) सामान्य से 5 डिग्
.
मौसम में नमी 74 प्रतिशत दर्ज हुई। पूरे दिन 12 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही। इससे पहले गुरुवार-शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था। उम्मीद थी कि अभी सर्दी कम रहेगी, लेकिन सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। शुक्रवार को पूरे दिन सड़कों पर भी आवाजाही कम ही नजर आई। शाम होते ही धुंध ने पूरे शहर को जैसे एक आवरण चढ़ा दिया था।
कोहरा: कोलकाता-इंदौर फ्लाइट 18 घंटे देरी से पहुंची, हंगामा
गुरुवार को कोलकाता से इंदौर आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 18 घंटे देरी से शुक्रवार दोपहर 2.28 बजे इंदौर पहुंची। हालांकि यह फ्लाइट गुरुवार को इंदौर पहुंच भी गई थी, लेकिन कोहरा ज्यादा होने की वजह से यहां उतारने के बजाय इसे अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया था।
मप्र में सबसे ठंडा रायसेन
भोपाल संभाग समेत 33 जिलों में कोहरा छाया। ग्वालियर में जीरो दृश्यता रही। पचमढ़ी में दिन का पारा 22.6 डिग्री तो रायसेन में 18.8 डिग्री रहा। रायसेन प्रदेश में सबसे अधिक ठंडा रहा।
पचमढ़ी से ठंडा भोपाल, 33 जिलों में कोहरा
भोपाल में शुक्रवार का दिन इस सीजन का तीसरा सबसे ठंडा दिन रहा। दिन का अधिकतम तापमान 4.4 डिग्री गिरकर 19 डिग्री पर पहुंच गया। रात का न्यूनतम तापमान भी 4.6 डिग्री गिरकर 10.4 डिग्री पर पहुंच गया। शहर में रात से सुबह तक 8 घंटे 45 मिनट तक घना कोहरा रहा।
अहमदाबाद में किया यात्रियों ने हंगामा
अहमदाबाद में मौसम ठीक होने के बावजूद कंपनी के पास पायलट की व्यवस्था नहीं हो पाई। विमान के दोनों पायलट फ्लाइंग टाइम पूरा हो जाने के कारण चले गए थे। इसके बाद यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्रियों को विमान से उतारकर लाउंज में और कुछ को होटल में शिफ्ट किया गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fthe-sun-remained-hidden-in-the-clouds-the-weather-became-like-a-hilly-area-the-days-temperature-dropped-by-5-degrees-134313160.html
#सरद #हवओ #न #ठठरय #बदल #म #छप #रह #सरज #मसम #पहड #कषतर #स #हआ #दन #क #पर #डगर #गर #Indore #News