सिंहस्थ 2028 के चलते वर्तमान में शहर के पांच मार्गों का चौड़ीकरण होना तय है, जिसके लिए निगम ने तैयारी शुरू करते हुए 2 जोन में आने वाले इन पांचों मार्गों पर सेंट्रल मार्किंग का काम पूरा कर लिया है। नगर निगम द्वारा विभिन्न मार्गों के चौड़ीकरण कार्य को द
.
साथ ही इन सभी मार्गों के चौड़ीकरण के लिए निगम द्वारा टेंडर भी निकाल दिया है। कंठाल से निकास तक होने वाले चौड़ीकरण को इंदौर रोड तक बढ़ा दिया है, जिसके चलते अभी मार्ग पर काम बाकी है। साथ ही टेंडर अभी नहीं हुआ है। शुक्रवार को जोन 2 अंतर्गत अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता एवं जोनल अधिकारी द्वारा सेंट्रल मार्किंग के पश्चात मकानों पर लाल निशान लगाने से पूर्व मार्ग का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार सभी मार्गों का पहले निरीक्षण होगा, उसके बाद आगे का काम शुरू होगा। सेंट्रल मार्किंग के बाद मकानों पर निशान लगाना शुरू किए जाएंगे।
निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार जोन 2 एवं 3 के जोनल अधिकारी राजकुमार राठौर, दीपक शर्मा एवं नगर निगम टीम द्वारा सेंट्रल मार्किग का काम पूरा कर लिया गया है।
फरवरी के अंत में होगा आगे का काम शुरू सड़कों पर सेंट्रल मार्किंग का काम पूरा हो गया है। चौड़ीकरण के लिए टेंडर भी हो चुके हैं, जो कि 13 फरवरी को खुलेंगे। जब तक मार्ग का निरीक्षण करते हुए बाकी तैयारियां और व्यवस्था निर्धारित की जाएगी। टेंडर खुलने के बाद मकानों पर निशान लगना शुरू होंगे व यह कार्य फरवरी माह के अंत तक शुरू होना संभावित है।
मकानों पर लाल निशान का काम अब शीघ्र होगा चौड़ीकरण मार्ग अंतर्गत सेंट्रल मार्किंग का कार्य पूर्ण कर लिया है। साथ ही मकानों पर लाल निशान लगाने का कार्य भी शीघ्र किया जाएगा। इसके पश्चात टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने एवं वर्कआॅर्डर जारी होने के पश्चात प्रस्तावित चौड़ीकरण मार्गों पर कार्य होगा। पीयूष भार्गव, कार्यपालन यंत्री नगर निगम
#चड़करण #मरग #क #चड #करन #क #लए #नकल #टडर #फरवर #क #खलग #इसक #बद #लगग #नशन #Ujjain #News
#चड़करण #मरग #क #चड #करन #क #लए #नकल #टडर #फरवर #क #खलग #इसक #बद #लगग #नशन #Ujjain #News
Source link