0

गौहर महल में शाम-ए-गजल आज: एम्स के रेटिना फेस्ट में परफॉर्म करेंगे रैपर इक्का-रज्जौ; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैंं

इन इलाकों में बिजली कटौती

  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक नीलम पार्क, बरखेड़ी, लाल परेड एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक दीक्षा नगर, कादंबरी, गुलाब नगर, सिल्वर स्टेट, रामेश्वर बी फेस एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सुभाष नगर, एचआईजी, एमआईजी क्वार्टर, पद्मनाथ नगर, हाउसिंग बोर्ड, सुदामा नगर, एकता पुरी, स्वदेश नगर, विनायक होम्स, बिशनखेड़ी, आकाश गार्डन, बैरागढ़ मंडी एवं आसपास के इलाके। पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें

  • 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे, कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। पढ़ें पूरी खबर

एम्स में नई सुविधा

  • पाचन तंत्र और लिवर से जुड़े कैंसर के लिए एम्स में स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू।
  • क्लिनिक हर सोमवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में संचालित होगी।
  • पाचन तंत्र, पैंक्रियाज, लीवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम के कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेष उपचार और जांच की सुविधा मिलेगी।

आर्ट/कल्चर/ऐग्जीबिशन/ सभा

परी बाजार में ‘बेगम्स ऑफ भोपाल’

  • हेल्थ एंड हाइजीन शो – अपराह्न 4:30 बजे
  • भोपाल पर चर्चा (मनोज श्रीवास्तव, मीरा दास, अलीम बज्मी, उदयन वाजपेयी और मीनाक्षी सिंह) – शाम 5:30 बजे
  • हास्य व्यंग्य प्रस्तुति – शाम 6:30 बजे
  • सलीम अल्लाहवाले द्वारा शाम-ए-गजल – 7:30 बजे
  • ऑल इंडिया मुशायरा – रात 8:15 बजे

रेटिना 2025

  • एम्स में चल रहे रेटिना फेस्ट में आज शाम 7:30 बजे मुशायरे के अलावा रैपर इक्का और रज्जो परफॉर्म करेंगे। इसके अलावा क्रिएटिव राइटिंग कांपिटीशन भी रखा गया है।

एग्जीबिशन

  • भारत भवन की रंगदर्शनी दीर्घा में 19 जनवरी तक दिल्ली के कलाकार अजीत आकरे के चित्रों की एग्जीबिशन लगी है। इस एकल चित्र प्रदर्शनी में अजी के अनेक वर्क एग्जीबिट किए गए हैं।

चित्र प्रदर्शनी

  • इन दिनों जनजातीय संग्रहालय में गोंड चित्रकार रीता भूरिया का पेंटिंग ऐग्जीबिशन चल रहा है।
  • रीता भूरिया का जन्म भोपाल (मध्यप्रदेश) में हुआ।
  • उनके पिता विजय भूरिया निजी क्षेत्र में नौकरी करते हैं और माता शांता भूरिया भी भीली चित्रकला में जाना-पहचाना नाम हैं।
  • इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आपको जनजातीय संग्रहालय का टिकट लेना होगा।
कैंपस

बीयू ने रिसर्च फैलोशिप के लिए मांगे आवेदन

  • भोपाल बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू) ने रिसर्च फैलोशिप के लिए स्टूडेंट्स से आवेदन मांगे हैं। बीयू में रजिस्टर्ड और यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) की फैकल्टी के गाइडेंस में शोध कर रहे स्टूडेंट्स इस फैलोशिप के आवेदन कर सकते हैं।
  • स्टूडेंट्स को 17 जनवरी तक उनके विभागाध्यक्ष से आवेदन फॉरवर्ड कराकर विवि की विकास शाखा में आवेदन जमा करना होगा।
  • 8 हजार रुपए प्रतिमाह फैलोशिप दो साल के लिए दी जाएगी। फैलोशिप कुलगुरु द्वारा गठित कमेटी की अनुशंसा के आधार पर स्वीकृत की जाएगी।
  • अधिक जानकारी www.bubhopal.ac.in से प्राप्त की जा सकती है।

काम की जरूरी लिंक्स

#गहर #महल #म #शमएगजल #आज #एमस #क #रटन #फसट #म #परफरम #करग #रपर #इककरजज #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News
#गहर #महल #म #शमएगजल #आज #एमस #क #रटन #फसट #म #परफरम #करग #रपर #इककरजज #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News

Source link