0

जबलपुर में दिनदहाड़े बाइक चुरा ले गया बदमाश: सीसीटीवी में कैद हुआ चोर, पुलिस ने 4 दिन बाद भी नहीं लिखी एफआईआर – Jabalpur News

जबलपुर में दिनदहाड़े बाइक चोरी की एक घटना सामने आई है। सदर स्थित इंडियन कॉफी हाउस की पार्किंग से 14 जनवरी को सुबह 11:30 बजे एक छात्र की स्प्लेंडर बाइक चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति लो

.

पीड़ित छात्र कुशल वर्मा शीतला माई क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी बाइक का नंबर MP 20 MK 5290 है। कुशल ने बताया कि चोरी की सूचना तुरंत केंट थाने में दी गई, लेकिन पुलिस ने न तो FIR दर्ज की और न ही बाइक की तलाश में कोई रुचि दिखाई। घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस की निष्क्रियता से नाराज एमपीएसयू छात्र संगठन ने एसपी से शिकायत करने का निर्णय लिया है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में चोर का चेहरा साफ दिख रहा है। व्यस्त इलाके में दिन के समय हुई इस वारदात की जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है। छात्र संगठन का कहना है कि पुलिस की इस लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

#जबलपर #म #दनदहड़ #बइक #चर #ल #गय #बदमश #ससटव #म #कद #हआ #चर #पलस #न #दन #बद #भ #नह #लख #एफआईआर #Jabalpur #News
#जबलपर #म #दनदहड़ #बइक #चर #ल #गय #बदमश #ससटव #म #कद #हआ #चर #पलस #न #दन #बद #भ #नह #लख #एफआईआर #Jabalpur #News

Source link