0

महाकाल की शरण में पहुंची फिल्म अभिनेत्री मौनी राय: पति के साथ भस्म आरती में शामिल हुईं, कहा-अलौकिक आरती देख अभिभूत हूं – Ujjain News

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार तड़के चार बजे भस्म आरती में शामिल होने के लिए फिल्म अभिनेत्री मौनी राय पहुंची। मौनी ने करीब दो घंटे तक नंदी हाल में बैठकर भगवान महाकाल की भस्म आरती देखी। इस दौरान वे अपने पति सूरज नांबियार और परिवार के अन्य

.

मौनी राय ने आरती के पश्चात अपने पति के साथ देहरी से भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया। उन्होंने कहा कि काफी समय से महाकाल मंदिर में दर्शन का सोच रही थी। भगवान महाकाल की अद्भुत आरती देखकर में अभिभूत हूं। जितना सोचा था उससे ज्यादा अलौकिक अनुभव रहा। भस्मारती के बाद यश गुरु ने पूजन सम्पन्न करवाया।

मौनी राय और उनके पति का स्वागत कर पुजारी ने उन आशीर्वाद प्रधान किया। मौनी राय ने नागिन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जरा नच के,कस्तूरी, देवो के देव सहित ब्रह्मास्त्र गोल्ड और कई फिल्म और सीरियल में काम किया था।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fujjain%2Fnews%2Ffilm-actress-mouni-roy-takes-refuge-in-mahakaal-134313642.html
#महकल #क #शरण #म #पहच #फलम #अभनतर #मन #रय #पत #क #सथ #भसम #आरत #म #शमल #हई #कहअलकक #आरत #दख #अभभत #ह #Ujjain #News