ग्वालियर में शादी का झांसा देकर एक ठेकेदार ने महिला से दुष्कर्म किया। जब युवती ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह गायब हो गया। घटना सिरोल थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर की है। गायब ठेकेदार को तलाशने के लिए पीड़ित उसके घर पहुंची तो पता चला कि वह तो पहले से
.
सिरोल थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि आंतरी निवासी 25 वर्षीय युवती ने बताया कि पांच साल पहले उनका मकान बन रहा था। इस दौरान बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर उदय सिंह उर्फ छोटे सिंह निवासी पदमपुर खेरिया से हुई थी। निर्माण सामग्री मंगवाने के चलते उससे फोन से बात होती थी। बाद में भी उनकी बातचीत होती रही। इसके बाद युवती की शादी हो गई, लेकिन ठेकेदार ने उससे शादी का वादा कर उसका तलाक करा दिया। तीन साल लिव इन में रहे पति से तलाक कराने के बाद उदय सिंह ने उसे लिव-इन-रिलेशन में तीन साल रखा। साल 2021 से 2024 तक उसके साथ रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब भी वह शादी का दबाव बनाती तो वह कुछ समय की कहकर उसे टरका देता था। तीन साल से ज्यादा का समय साथ रहते गुजर गया तो वह शादी पर अड़ गई तो उदय सिंह उसे छोड़कर चला गया। प्रेमी निकला तीन बच्चों का बाप जब लिव-इन पार्टनर उदय काफी दिनों तक नहीं आया तो पीड़ित उसके घर उसे तलाशते हुए पहुंची। घर पहुंचने पर उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप है। इसके बाद उसने उससे रिश्ता तोड़ दिया और अलग किराए का कमरा लेकर रहने लगी। कुछ दिन पहले आरोपी उसके किराए के कमरे पर आया। आरोपी ने फिर से सपने दिखाए, लेकिन उसने उस पर विश्वास करने से इनकार किया। जिस पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। वारदात की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को दबोच लिया।
#गवलयर #म #महल #न #लवइन #परटनर #पर #करई #FIR #शद #क #झस #दकर #तलक #करयतन #बचच #क #पत #तन #सल #स #बन #रह #थ #सबध #Gwalior #News
#गवलयर #म #महल #न #लवइन #परटनर #पर #करई #FIR #शद #क #झस #दकर #तलक #करयतन #बचच #क #पत #तन #सल #स #बन #रह #थ #सबध #Gwalior #News
Source link