छतरपुर में शनिवार को कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है। यहां न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह 9 बजे तापमान 12 डिग्री तक पहुंचा, जबकि 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रही हैं।
.
सुबह 6 बजे से छाए घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर तक रही। बमीठा-खजुराहो नेशनल हाईवे 39 पर वाहन चालक को पार्किंग लाइट जलाकर निकलते दिखे। खेतों में ठंड के प्रभाव से फसलों के पत्तों पर ओस की बूंदें जमी नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
शीत लहर के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और लोग घरों में दुबके रहे। कोहरे और ठंड के कारण लोगों के दैनिक कामकाज प्रभावित हुआ। बचाव के लिए लोगों ने जगह-जगह अलाव जलाकर राहत तलाशी।
#छतरपर #म #कडक #क #ठड #तपमन #पहच #डगर #सबह #छय #घन #कहर #बमठखजरह #नशनल #हईव #पर #जल #वहन #क #हडलइट #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #कडक #क #ठड #तपमन #पहच #डगर #सबह #छय #घन #कहर #बमठखजरह #नशनल #हईव #पर #जल #वहन #क #हडलइट #Chhatarpur #News
Source link