0

मोबाइल चार्जिंग के दौरान करंट लगने से मौत: उपचार के दौरान दम तोड़ा, दो दिन पहले ही ससुराल आया था युवक – Ashoknagar News

शनिवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया गया।

अशोकनगर के बरखेड़ी गांव में ससुराल आए एक युवक की मोबाइल फोन चार्ज लगाते समय करंट लगने से मौत हो गई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक दो दिन पहले अपने घर से ससुराल आया था। यहां पर ससुराल वालों के मका

.

मृतक युवक का नाम सनमान पुत्र धन सिंह आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी तमोईया थाना कुरवाई जिला विदिशा है। मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि सनमान की बरखेड़ी गांव में ससुराल है। ससुर के मकान का काम चल रहा है इस वजह से वह काम करवाने के लिए दो दिन पहले आया था।

करंट लगा और जमीन पर गिर गया शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे घर में ही मोबाइल फोन चार्ज के लिए लगा रहा था इसी दौरान उसे करंट लगा और जमीन पर गिर गया। ससुराल वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ समय उपचार चलने के बाद देर रात उसने दम तोड़ दिया।

#मबइल #चरजग #क #दरन #करट #लगन #स #मत #उपचर #क #दरन #दम #तड #द #दन #पहल #ह #ससरल #आय #थ #यवक #Ashoknagar #News
#मबइल #चरजग #क #दरन #करट #लगन #स #मत #उपचर #क #दरन #दम #तड #द #दन #पहल #ह #ससरल #आय #थ #यवक #Ashoknagar #News

Source link