नर्मदापुरम में बर्फीली हवाओं की वजह से एक बार से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में हिल स्टेशन पचमढ़ी में पारे में 4 डिग्री की गिरावट हुई। ठंड बढ़ने से शनिवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।
.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से पिछले चार दिनों लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत मिली थी। इसके बाद बादल छंटने से शुक्रवार शाम से ही ठंड बढ़ गई। शनिवार को पचमढ़ी में रात का पारा 6.2 डिग्री और नर्मदापुरम में 13.5 डिग्री दर्ज किया गया। एक दिन पहले शुक्रवार को नर्मदापुरम में 14.3 डिग्री और पचमढ़ी में 10.2 डिग्री दर्ज किया गया था। शुक्रवार को दिन में भी ठंडक बनी रही।
ठंड बढ़ने से शनिवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा।
मौसम वैज्ञानिक डॉ. प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि जेट स्ट्रीम हवाओं के कारण रात और दिन के तापमान में गिरावट हुई है। उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश की ओर से बने चक्रवातीय संचरण जो की पश्चिमी विक्षोभ के रूप में तैयार हो रहा है, इसके प्रभाव से नमी बन रही है, जिससे कोहरे की स्थितियां बन रही हैं।
#बरफल #हवओ #स #ठठर #नरमदचल #पचमढ #म #डगर #गर #पर #सबह #स #छय #कहर #दन #म #भ #रह #ठडक #narmadapuram #hoshangabad #News
#बरफल #हवओ #स #ठठर #नरमदचल #पचमढ #म #डगर #गर #पर #सबह #स #छय #कहर #दन #म #भ #रह #ठडक #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link