20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लड़खड़ाते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके साथ ओरी भी हैं। वीडियो को देखकर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कई लोग तो निसा की तुलना रवीना टंडन की बेटी राशा से कर डाली।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निसा देवगन किसी फंक्शन से बाहर आ रही हैं, जबकि उनके पीछे-पीछे उनके बेस्टफ्रेंड ओरी भी चल रहे हैं। इस दौरान निसा कई बार लड़खड़ाती हुई दिखीं। इतना ही नहीं एक बार तो उन्हें खंभे का सहारा भी लेना पड़ा।
निसा के इस वायरल वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। उनका कहना है कि निसा ने ड्रिंक किया है इसलिए वह लड़खड़ा रही हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये हमेशा नशे में रहती हैं।’, दूसरे ने कहा, ‘राशा इनसे ज्यादा अच्छी और प्यारी हैं।’, तीसरे ने लिखा, ‘राशा बेस्ट हैं।’ जबकि कुछ ने लिखा, ‘ये हमेशा नशे में रहती है।’
हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है जब काजोल की बेटी निसा देवगन का लड़खड़ाते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले भी उनके ऐसे वीडियो सामने आ चुके हैं।
Source link
#अजय #दवगन #क #बट #नस #क #लडखडत #हए #वडय #वयरल #लग #न #रवन #क #बट #स #क #तलन #बल #रश #बसट #य #नश #म #रहत #ह
2025-01-18 07:26:06
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fajay-devgn-and-kajol-daughter-nysa-devgn-viral-video-netizens-react-and-compare-with-rasha-thadani-134314258.html