कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में मोहन यादव सरकार से एक बार फिर दस सवाल पूछे हैं। शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा एवं परिवहन घोटाले में मि
.
अरुण यादव ने ट्वीट कर सरकार से 10 सवाल पूछे हैं।
यादव ने ट्वीट में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह को जिम्मेदार मानते हुए पूछा है कि वे बताएं कि आखिर किस उप मुख्यमंत्री के दबाव में परिवहन विभाग में यह अवैध नियुक्ति की गई। जांच एजेंसियों द्वारा अब तक सौरभ शर्मा की तलाश न कर पाने पर भी यादव ने सवाल उठाए हैं। परिवहन विभाग में एक ही रैंक के दो वरिष्ठ अधिकारियों को आखिर क्यों बैठाया गया? साथ ही यह भी पूछा है कि आखिर किस कारण से ईओडब्ल्यू की जांच में सौरभ शर्मा को क्लीन चिट दी गई थी।
#सरभ #शरम #ममल #म #अरण #यदव #न #पछ #दस #सवल #सरकर #बतए #कस #डपट #सएम #क #दबव #म #क #अवध #नयकत #EOW #न #कय #द #कलन #चट #Bhopal #News
#सरभ #शरम #ममल #म #अरण #यदव #न #पछ #दस #सवल #सरकर #बतए #कस #डपट #सएम #क #दबव #म #क #अवध #नयकत #EOW #न #कय #द #कलन #चट #Bhopal #News
Source link