0

गैंगस्टर पवित्र-हुसनदीप के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी: बटाला पुलिस ने इंटरपोल से की थी मांग; कैलिफोर्निया से पंजाब लाने की तैयारी – Gurdaspur News

गैंगस्टर पवित्र और हुसनदीप सिंह।

पंजाब में माझा क्षेत्र में सक्रिय और कई हत्याओं, हत्या के प्रयासों, हथियारों की तस्करी और वसूली के मामलों में शामिल पवित्र-चौड़ा गैंग के सरगना पवित्र सिंह और हुसनदीप सिंह के खिलाफ इंटरपोल से बटाला पुलिस ने रेड नोटिस हासिल कर लिया है। ये दोनों कई गंभीर

.

गौरतलब है कि पवित्र सिंह और करीबी साथी हुसनदीप सिंह को अप्रैल 2023 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया गया था। यह गिरफ्तारी उत्तरी कैलिफोर्निया में हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए चलाए गए एक अभियान के दौरान हुई थी।

एसएसपी सुहेल मीर।

एसएसपी सुहेल मीर।

बटाला के एसएसपी सुहेल मीर ने बताया कि पवित्र-चौड़ा गैंग माझा क्षेत्र में एक्टिव है। यह गैंग हत्या, हत्या के प्रयास, हथियारों की तस्करी और वसूली जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। गैंग का सरगना पवित्र सिंह पहले से ही अमृतसर पुलिस जिले में 6 और गुरदासपुर पुलिस जिले में 2 मामलों में वांटेड है। इसके अन्य कुख्यात गैंगस्टरों जैसे जग्गू भगवानपुरिया के साथ भी संबंध रहे हैं।

संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में सफलता

एसएसपी सुहेल मीर ने कहा कि पवित्र सिंह और हुसनदीप सिंह की भारत वापसी अपराधियों के लिए एक संदेश है। ये गैंगस्टरों के लिए संदेश है कि कानून लागू करने वाली एजेंसियां न्याय की राह में किसी भी सीमा तक जा सकती हैं। इंटरपोल रेड नोटिस हमारी संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में बड़ी उपलब्धि है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fpunjab%2Fgurdaspur%2Fnews%2Fred-corner-notice-against-punjab-gangsters-pavitr-hussandeep-depot-california-batala-police-134314242.html
#गगसटर #पवतरहसनदप #क #खलफ #रड #करनर #नटस #जर #बटल #पलस #न #इटरपल #स #क #थ #मग #कलफरनय #स #पजब #लन #क #तयर #Gurdaspur #News