EOW उज्जैन ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शनिवार को बड़ी कार्यवाही की। ईओडब्ल्यू टीम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में सहायक प्रबंधक रहे अनिल सुहाने के बी 2/20 बंसत विहार स्थित घर पर छापा मारा। टीम को करीब 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है। छ
.
शनिवार सुबह करीब 12 बजे EOW और पुलिस की 30 सदस्यीय जॉइंट टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया। EOW एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि करीब तीन घंटे से चली रही सर्चिंग में अब तक अनिल सुहाने के पास से 2500 स्क्वायर फीट का चार मंजिला मकान। सुहाने जिस घर (1500 स्क्वायर फीट) में अभी रहते हैं, उस मकान सहित उज्जैन के दवा बाजार में दो दुकानें, दो प्लाट, तीन गाडी, 8 लाख कैश और बैंक में तीन लॉकर भी मिले हैं। टीम को उज्जैन में कुछ कॉमर्शियल प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं। जिसकी गणना की जा रही है।
3000 रुपए सैलरी से शुरआत
सोनी ने बताया कि सुहाने पर पहले भी बैंक में ऋण संबंधी भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतें मिली थी। सुहाने 1992 में 3000 रुपए प्रतिमाह की नौकरी पर लगे थे। इस हिसाब से सुहाने की अब तक की आय 70 लाख रुपए की होना चाहिए थी। लेकिन उनके पास से करोड़ों की संपत्ति मिली है। सुहाने हाल ही में 31 दिसम्बर 2024 को बैंक के सहायक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए हैं।
#रटयरड #बक #अधकर #क #घर #EOW #क #छप #करड़ #स #अधक #सपतत #क #पत #चल #अचल #सपतत #क #डकयमट #लख #कश #बरमद #Ujjain #News
#रटयरड #बक #अधकर #क #घर #EOW #क #छप #करड़ #स #अधक #सपतत #क #पत #चल #अचल #सपतत #क #डकयमट #लख #कश #बरमद #Ujjain #News
Source link