0

महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा पाया जा रहा कैंसर का खतरा!

कैंसर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक पाया जाता है- एक नई स्टडी में यह दावा किया गया है। अमेरिका में 50 साल से 64 साल की उम्र के बीच की महिलाओं में कैंसर के केस पुरुषों की तुलना में ज्यादा पाए जाते हैं। अमेरिकन कैंसर सोसायटी ने यह स्टडी की है। स्टडी को CA: A Cancer Journal for Clinicians में प्रकाशित किया गया है। 1900 के बाद यह पहली बार है जब महिलाओं में कैंसर पुरुषों की बजाय अधिक पाया जा रहा है। हालांकि कैंसर से होने वाली मौतों की दर यहां पर घटी है। 

पुरुषों से तुलना करें तो 50 साल से कम उम्र की महिलाओं में कैंसर 82% ज्यादा पाया जाता है। जबकि 2002 में यह 51% था। 50 साल से कम उम्र की महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले अब ज्यादा मिलने लगे हैं। सन् 2000 के बाद से यह हर साल 1.4% की दर से बढ़ रहा है। जबकि बूढ़ी महिलाओं में यह वार्षिक दर 0.7% है। हालांकि रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि कैंसर की इस दर के बढ़ने का कारण क्या है। 

माना जा रहा है कि मोटापे का बढ़ना, साथ ही साथ जेनेटिक और वातावरण के कारक भी इसके पीछे हो सकते हैं। मोटापे से जुड़े कैंसर के बारे में एक्सपर्ट कहते हैं कि ऐसे 13 तरह के कैंसर हैं जो सिर्फ वजन बढ़ने से जुड़े हैं। वहीं, पर 7 तरह के कैंसर ऐसे हैं जो शराब आदि के सेवन करने से जुड़े हैं। 

पुरुषों में होने वाले कैंसर की बात करें तो यहां पर मिले जुले नतीजे सामने आए हैं। 1975 के बाद से सभी उम्र के पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर में काफी कमी आई है। लेकिन प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी गई है। कैंसर के अलावा इस स्टडी में एक और बात पर भी जोर दिया गया है। 

स्टडी कहती है कि महिलाएं सिगरेट पीने के चलते हर बार अपनी उम्र 22 मिनट घटा देती हैं। जबकि पुरुष अगर सिगरेट पीते हैं तो वे अपनी उम्र हर सिगरेट के साथ 17 मिनट घटा देते हैं। यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन में वैज्ञानिकों ने निष्कर्ष निकाला है कि औसत रूप से एक व्यक्ति सिगरेट पीने के साथ अपनी उम्र 20 मिनट कम कर लेता है। यानी 20 सिगरेट की एक डिब्बी पीने पर व्यक्ति की उम्र लगभग 7 घंटे कम हो जाती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#महलओ #म #परष #क #मकबल #जयद #पय #ज #रह #कसर #क #खतर
2025-01-18 08:43:43
[source_url_encoded