आगर मालवा में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत तनोडिया में 1400 परिवारों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित किए गए। इस दौरान प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद रहे।
.
प्रभारी मंत्री के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष ओम मालवीय और विधायक मधु गहलोत ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर नशामुक्ति अभियान और स्वच्छ भारत अभियान के लिए उपस्थित लोगों ने एक स्वच्छ और आदर्श समाज बनाने की शपथ भी ली।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से कलेक्टर राघवेंद्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे। साथ ही, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरू सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह और मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
#परवर #क #मल #सपतत #करड #आगर #मलव #क #तनड़य #गव #म #परभर #मतर #न #बट #Agar #Malwa #News
#परवर #क #मल #सपतत #करड #आगर #मलव #क #तनड़य #गव #म #परभर #मतर #न #बट #Agar #Malwa #News
Source link