एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, राऊ सर्कल पर दोनों लेन से ट्रैफिक चल रहा है। इस सर्कल पर अब ट्रैफिक जाम भी नहीं होता है। कई बार एक्सीडेंट की स्थिति भी बनती थी, लेेकिन अब ऐसा नहीं होता है। हर दिन करीब 60 हजार वाहन ब्रिज से गुजर रहे हैं।
रालामंडल: जल्द होगी एक लेन तैयार:
रालामंडल में ब्रिज की स्लैब डाली जा चुकी है। एप्रोच रोड की फिलिंग का काम किया जा रहा है। राऊ से देवास की ओर का ट्रैफिक मार्च अंत में शुरू होगा। एनएचएआइ ने दूसरी लेन का काम भी शुरू कर दिया है।
Source link
#एमप #क #महनगर #क #रह #आसन #करग #तन #वशल #बरज #दसर #लन #पर #भ #चल #कय #टरफक #huge #bridges #ease #MPs #metropolis
https://www.patrika.com/indore-news/three-huge-bridges-will-ease-the-way-to-mps-metropolis-19326410