नई दिल्ली22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
किआ कार्निवल हाई लिमोसिन, MPV का हाई-रूफ वर्जन, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया है। कार्निवल हाई लिमोसिन के पुराने वर्जन को भारत में पहली बार 2020 में ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था। यह 4-सीटर लेआउट में आती है और रेगुलर कार्निवल की तुलना में ज्यादा कंफर्ट ऑफर करती है।
कार्निवल हाई लिमोसिन डिजाइन
किआ कार्निवल हाई लिमोसिन मौजूदा न्यू-जनरेशन कार्निवल पर बेस्ड है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसमें ग्रिल, वर्टिकली स्टैक्ड 4-पीस एलईडी हेडलाइट्स और कनेक्टेड एलईडी डीआरएल मिलते हैं। 18 इंच के अलॉय व्हील, स्लाइडिंग रियर डोर और कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स भी मिलती हैं। कार्निवल हाई लिमोसिन को हाई रूफ बॉडी स्टाइल के साथ आसानी से पहचाना जा सकता है, यानी, टॉप पर एक रूफ-बॉक्स इंटीग्रेटेड है।
कार्निवल हाई केबिन और फीचर्स
कार्निवल हाई लिमोसिन का डैशबोर्ड अपने रेगुलर कार्निवल के समान दिखता है। रेगुलर कार्निवल से जो इसे अलग बनाता है वो है इसका 4-सीटर लेआउट। इसमें एक्सटेंडेड लेग सपोर्ट के साथ दो बड़ी कैप्टन सीटें शामिल हैं। सीट हीटिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन, एसी कंट्रोल्स, केबिन लाइट जैसे कंट्रोल्स के लिए एक इंडिविजुअल स्क्रीन सेटअप है।
कार्निवल हाई लिमोसिन में दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन के लिए और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) और एक 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) हैं। इसमें लंबर सपोर्ट के साथ 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 8-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल पैसेंजर सीट भी मिलती है।
इसके सेफ्टी फीचर्स में 8 एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, ऑल फोर डिस्क ब्रेक और एक टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) शामिल हैं। इसमें फ्रंट कोलिजन वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट भी मिलता है।
कार्निवल हाई लिमोसिन में दो 12.3-इंच डिस्प्ले (एक टचस्क्रीन के लिए और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए) और एक 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) हैं।
इंजन और ट्रांसमिशन
ग्लोबली, कार्निवल हाई लिमोसिन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है:
इंजन |
3.5-लीटर पेट्रोल |
2.2-लीटर डीजल |
पावर |
294 PS |
194 PS |
टॉर्क |
355 Nm |
441 Nm |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन |
8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन |
एक्सपेक्टेड इंडिया लॉन्च और राइवल्स
भारत में किआ कार्निवल हाई लिमोसिन लॉन्च होगी या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। अगर यहां लॉन्च किया जाता है, तो यह रेगुलर कार्निवल से ज्यादा प्रीमियम होगी। ये टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम को टक्कर देगी।
Source link
#शकस #हई #कआ #करनवल #हई #लमसन #जयद #कफरट #क #लए #इसम #4सटर #लआउट #हई #रफ #बड #सटइल #लकसस #एलएम #स #मकबल
2025-01-18 10:19:01
[source_url_encoded