0

ईरान में सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों की गोलीमार हत्या: हमलावर ने खुद को भी खत्म किया; दोनों जज आतंकवाद-जाजूसी मामले की सुनवाई कर रहे थे

तेहरान5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेहरान में शनिवार को ईरान की सुप्रीम कोर्ट के 2 जजों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों जज सुरक्षा, आतंकावाद, जासूसी के मामलों की सुनवाई कर रहे थे। दोनों जजों पर गोली चलाने के बाद हमलावार ने खुद को भी मार दिया। पूरी घटना में एक जज का बॉडीगार्ड भी घायल हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ। सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों को निशाना बनाया गया था। उनमें से दो की जान चली गई और एक घायल हो गए। मारे गए जजों की पहचान अली रजिनी और मोघीसेह के तौर पर हुई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को हैंगमैन के कहा जाता था।

ये दोनों ईरानी न्यायपालिका के दोनों वरिष्ठ जजों में शामिल थे। इस हमले में घायल हुए तीसरे जज की पहचान उजागर नहीं की गई है। उनका इलाज चल रहा है। ईरान इंटरनेशनल के मुताबिक तेहरान की कोर्ट हाउस से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने कहा है कि हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जांच शुरू हो गई है। रजिनी की 1988 में भी हत्या की कोशिश की गई थी। उस दौरान उनके वाहन में मैग्नेटिक बम लगाया गया था।

खबर अपडेट हो रही है…

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2F2-supreme-court-judges-shot-dead-in-iran-134314969.html
#ईरन #म #सपरम #करट #क #जज #क #गलमर #हतय #हमलवर #न #खद #क #भ #खतम #कय #दन #जज #आतकवदजजस #ममल #क #सनवई #कर #रह #थ