रतलाम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का मोबाइल गुम हो गया। शनिवार को जब वह अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे। तब उन्हें अपना मोबाइल याद आया। उन्होंने अपना काफिला रुकवाया। अचानक काफिला रुकवाने पर साथ चल रहे कांग्रेस नेता व सुरक्षाकर्मी भी उनके पास दौड़े। खु
.
दिग्विजय निजी कार्यक्रम में शामिल होने रतलाम आए थे। कांग्रेस नेता सतीश पुरोहित के निवास से मुलाकात के बाद उनका काफिला छत्रीपुल रोड से मित्र निवास रोड की तरफ जा रहा था। तभी उन्हें अपने मोबाइल की याद आई। काफिले को रुकवाकर वह खुद कार में मोबाइल को तलाशते रहे। साथ में कांग्रेस नेता भी पहले तो सोच में डूब गए कि आखिर वह क्या तलाश रहे हैं?
कांग्रेस नेता के घर भूल गए थे मोबाइल बाद में उन्होंने बताया कि मोबाइल गुम हो गया है। इसके बाद कांग्रेस नेता शैलेंद्रसिंह अठाना को कहा मेरे मोबाइल पर कॉल कर करो। कॉल किया तो पता चला कि मोबाइल कांग्रेस नेता सतीश पुरोहित के निवास पर भूल गए। पुरोहित को शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के निवास स्थान पर मोबाइल लेकर बुलाया गया।
बता दें कि दिग्विजय सैलाना के पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत के भतीजे एवं जिला युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष हनी गेहलोत के विवाह आयोजन में शामिल होने आए थे। सैलाना जाने के पहले पूर्व सीएम सिंह रतलाम में कांग्रेस नेताओं के घर मिलने गए।
छत्रीपुल रोड पर काफिले को रुकवाकर अपने मोबाइल पर कॉल करते पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह।
प्रभारी मंत्री से मिले शनिवार सुबह पूर्व सीएम सिंह सर्किट हाउस से निकल रहे थे, तभी प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह का आना हुआ। तब दोनों नेताओं ने सहज रूप से मुलाकात की। यहां तक दोनों गले भी मिले। कांग्रेस व भाजपा के दोनों दिग्गजों की आत्मीय मुलाकात को देख कांग्रेस व भाजपा के नेता भी दंग रह गए।
सर्किट हाउस पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह व प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह का आमना-सामना हुआ तो दोनों नेता गले लग आपस में मिले।
#रतलम #म #परव #सएम #क #मबइल #हआ #गम #अचनक #रकवय #कफल #कर #स #उतर #खद #तलशत #रह #Ratlam #News
#रतलम #म #परव #सएम #क #मबइल #हआ #गम #अचनक #रकवय #कफल #कर #स #उतर #खद #तलशत #रह #Ratlam #News
Source link