0

भारत की पहली सोलर कार वेव ईवा लॉन्च: फुल चार्ज में 250km की रेंज मिलेगी, शुरुआती कीमत ₹3.25 लाख

नई दिल्ली5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्ट-अप वेव मोबिलिटी ने आज (18 जनवरी) भारतीय बाजार में पहली सोलर पावर से चलने वाली इलेक्ट्रिक पावर कार वेव ईवा को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 250 किलोमीटर चलेगी।

वेव ईवा एक छोटी कार है, जो क्वाड्रिसाइकिल जैसी है। इसमें 2 व्यक्ति और एक बच्चा बैठ सकता है। यह EV 5 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये कार MG की कॉमेट को टक्कर देगी।

शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख वेव ईवा को तीन वैरिएंट- नोवा, स्टेला और वेगा में पेश किया गया है। इसके बेस वैरिएंट नोवा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.25 लाख है। इसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान के रूप में है। जबकि, कस्टमर बैटरी सब्सक्रिप्शन के बिना ईवी को 3.99 लाख रुपए के शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकेंगे।

ये कीमतें पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए होगी, जिसकी डिलीवरी 2026 में शुरू होगी। कंपनी ने बताया कि वेव ईवा में फ्लेक्सिबल सोलर पैनल दिया गया है, जिसके जरिए कार हर दिन 10 किलोमीटर चल सकती है।

खबरें और भी हैं…

Source link
#भरत #क #पहल #सलर #कर #वव #ईव #लनच #फल #चरज #म #250km #क #रज #मलग #शरआत #कमत #लख
2025-01-18 11:16:16
[source_url_encoded