कीव: रूस ने यूक्रेन पर अपने हमलों को इस बीच काफी तेज कर दिया है। रूसी सेना ने शनिवार तड़के यूक्रेन की राजधानी कीव पर ड्रोन और मिसाइलों से भयंकर हमला कर दिया। यह हमला ऐसे वक्त में हुई, जब यूक्रेन के ज्यादातर लोग सो रहे थे। मगर उन्हें शायद नहीं पता था कि वो लोग सुबह का सूरज नहीं देख सकेंगे और यही उनकी आखिरी रात साबित होगी। तमाम लोगों के लिए रूसी ड्रोन और मिसाइलों ने उनकी आखिरी रात साबित कर दिया। आरंभिक सूचना के अनुसार इस हमले में कम से कम 4 लोग मारे गए हैं। मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार रूस ने 39 ड्रोन और चार बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। इससे राजधानी कीव थर्रा उठी। तमाम सोते लोग फिर कभी नहीं जाग सके। इस हमले में काफी संख्या में लोग घायल हुए हैं। हालांकि प्रारंभिक तौर पर घायलों का आंकड़ा सामने नहीं आ सका है। यूक्रेनी हवाई रक्षा बलों ने दो मिसाइल और 24 ड्रोन को मार गिराया। एक बयान में कहा गया कि 14 ड्रोन सिम्युलेटर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। ‘
मौतों का जुटाया जा रहा आंकड़ा
रूसी हमले में यूक्रेन में काफी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका है। सभी जगहों पर हुए हमलों से सूचना जुटाई जा रही है। मगर कीव सिटी मिलिट्री एडमिनिस्ट्रेशन’ के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने बताया कि शेवचेनकिव्स्की जिले में एक मिसाइल के गिरने से चारों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि देसन्यांस्की जिले में भी मिसाइलों का मलबा गिर रहा है। कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि शेवचेनकिव्स्की जिले में घरों की खिड़कियां टूट गईं और एक आवासीय भवन के प्रवेश द्वार पर धुआं उठ रहा है , साथ ही एक जल आपूर्ति पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। (एपी)
Latest World News
window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Feurope%2Frussia-major-attack-on-kiev-early-morning-ukrainians-died-before-open-eyes-2025-01-18-1106306
#Russia #Ukraine #War #आख #खलन #स #पहल #यकरनय #क #हसस #आई #मत #रस #क #हमल #India #Hindi