शोरूम पर ग्राहक को गाड़ी की स्कीम समझता सेल्समेन
ग्वालियर में 18 जनवरी शनिवार को व्यापार मेले में वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने के बाद से 974 कार और 383 दोपहिया वाहन बिके चुके हैं। जिसमें सबसे महंगी कार एक्सयूवी टॉप मॉडल 21 लाख रुपए में गुरुवार को बेची गई थी। जिस पर खरीदने वाले
.
बता दें कि ग्वालियर व्यापार मेला 25 दिसंबर से शुरू हो गया है। मेला में वाहन खरीद पर रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट का फरमान देर से आया था। 14 जनवरी को केबिनेट बैठक में मोहर लगते ही नोटिफिकेशन जारी किया गया था। जिसके बाद से मेला सेक्टर में पहले से ही तैयार ऑटोमोबाइल कारोबारी व परिवहन विभाग ने बिना देर किए एक दिन बाद ही 50 फीसदी रोड टैक्स छूट के साथ वाहन की खरीद शुरू कर दी थी। नोटिफिकेशन देर से ही सही पर जारी होने के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा बूम आ गया है। लोगों ने चार महीने पहले की थी बुकिंग, मेला से मिली 1.90 लाख रुपए की छूट
गौरतलब है कि ग्वालियर व्यापार मेला में वाहन लेने पहुंचे रामनिवास ने चार महीने पहले ही एक्सयूवी कार बुक कर दी थी। छूट मिलते ही पहले दिन उन्होंने अपनी ड्रीम कार की बुकिंग ली है। उन्होंने कार का 19 लाख रुपए का मॉडल खरीदा है। जिसमें उनको 1 लाख 90 हजार रुपए का आरटीओ का फायदा मिला था। रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट मिलने पर उनका चेहरा खिल उठा था। यह उन्होंने अपनी पहली कार खरीदी है। साथ ही देर शाम आरटीओ कार्यालय में सत्यापन हो गया। वहीं मेले में लगभग 9 लाख रुपए कीमत की कार लेने वाले अजय का कहना था कि रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने के कारण उनको 36 हजार रुपए का फायदा हुआ था।
ग्राहकों ने दो महीने पहले कराई थी कार की बुकिंग, पहले दिन ही ली थी डिलीवरी
मेले से पहले ही दिन नई कार की डिलीवरी लेने वाले गोलपहाड़िया, अयोध्या नगरी निवासी आकाश राठौर पहुंचे थे। उन्होंने बताया था कि नवंबर में उन्होंने अपनी कार की बुकिंग कराई थी। कार का पूरा पेमेंट भी उन्होंने पहले ही कर दिया था, केवल आरटीओ छूट के लिए वह रुके हुए थे। ऐसे में आज कार लेने पहुंच है। इस कर को खरीदने के लिए उनका पूरा परिवार मिला के ऑटो मोबाइल सेक्टर पर पहुंचा था। रोड टैक्स में 50 फीसदी छूट मिलने पर पूरे परिवार बहुत ही खुश था।
#गवलयर #वयपर #मल #म #वहन #क #रकरड #बकर #रड #टकस #म #छट #क #असर #शनवर #तक #कर #और #दपहय #वहन #बक #Gwalior #News
#गवलयर #वयपर #मल #म #वहन #क #रकरड #बकर #रड #टकस #म #छट #क #असर #शनवर #तक #कर #और #दपहय #वहन #बक #Gwalior #News
Source link