0

भोपाल में खाद्य अधिकारियों से अभद्रता, गालियां दी: गैस एजेंसी संचालक और बेटे पर केस; थाने में भी जमकर हुई बहस – Bhopal News

खाद्य विभाग के अधिकारियों से थाने में बहस करते एजेंसी के संचालक।

भोपाल में खाद्य विभाग के अधिकारियों से अभद्रता और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। अधिकारी गैस एजेंसी पर जांच करने पहुंचे थे। इसी दौरान नाराज एजेंसी संचालक और उसके बेटे ने धक्का-मुक्की भी की।

.

मामले में कोहेफिजा थाना पुलिस ने सहायक आपूर्ति अधिकारी अशोक कुमार सत्यार्थी की रिपोर्ट पर प्रियंका इंडेन गैस एजेंसी के संचालक और उसके बेटे के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौच और धमकाने का केस दर्ज किया है। थाने में कार्रवाई के दौरान संचालक की अधिकारियों से भी जमकर बहस हुई। इसमें रुपए लेन-देन तक की बात सामने आई।

ग्राहकों को सिलेंडर नहीं मिल रहे थे, शिकायत पर पहुंचे थे सहायक आपूर्ति अधिकारी सत्यार्थी ने बताया- शनिवार की शाम को शिकायत मिली थी कि प्रियंका गैस एजेंसी पर ग्राहकों को सिलेंडर की डिलेवरी 8-10 दिन से नहीं हुई है। इस पर मैं और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पुष्पराज पाटिल एजेंसी पर पहुंचे। जहां पहले से 10-11 ग्राहक खड़े थे। इनमें तीन महिलाएं भी थीं। जिनसे बयान लिए गए।

इसी दौरान एजेंसी का संचालक और उसका बेटा आया। जिन्होंने ग्राहकों को गाली-गलौच करके भगा दिया। वहीं, हमें जांच नहीं करने दी। इस दौरान मेरा हाथ पकड़कर एजेंसी के अंदर खींचा। दोनों मुझे कमरे में ले जाने लगे, लेकिन मैं बाहर निकल आया। वरना दोनों मेरे साथ कोई घटना भी कर सकते थे।

थाने में बहसबाजी का वीडियो इसके बाद सत्यार्थी कोहेफिजा थाने पहुंचे। यहीं पर संचालक और उसका बेटा भी आ गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी भी हुई। पुलिस ने मामले को शांत कराया।

#भपल #म #खदय #अधकरय #स #अभदरत #गलय #द #गस #एजस #सचलक #और #बट #पर #कस #थन #म #भ #जमकर #हई #बहस #Bhopal #News
#भपल #म #खदय #अधकरय #स #अभदरत #गलय #द #गस #एजस #सचलक #और #बट #पर #कस #थन #म #भ #जमकर #हई #बहस #Bhopal #News

Source link