0

भारत की मेंस और वुमेंस टीम चैंपियन बनने की दहलीज पर, नेपाल से खिताबी टक्कर

भारत की मेंस और वुमेंस टीम चैंपियन बनने की दहलीज पर, नेपाल से खिताबी टक्कर

Last Updated:

Indian men’s and women’s teams reach final Kho Kho World Cup 2025: भारत की मेंस और वुमेंस खो खो टीम ने अजेय रहते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है.दोनों टीमों का रविवार को फाइनल में सामना नेपाल से होगा.भारत की पुरुष टीम ने सेमीफाइनल…और पढ़ें

खो खो वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत की पुरुष और महिला टीमें पहुंचीं.

Indian men’s and women’s teams reach final Kho Kho World Cup 2025: भारत की पुरुष और महिला टीम खो खो विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल में रविवार को दोनों टीमों का सामना नेपाल से होगा. भारत की दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए दोनों टीमें चैंपियन बनने क हकदार हैं .महिला टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 66-16 से जबकि पुरुष टीम ने भी दक्षिण अफ्रीका को 62-42 से शिकस्त देकर टूर्नामेंट के पहले चरण की खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई.

नेपाल की महिला टीम ने सेमीफाइनल में यूगांडा को 89-18 से हराया. पुरुष वर्ग में नेपाल ने ईरान को 72-20 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की.भारतीय महिलाओं ने अटैक और डिफेंस दोनों में शानदार प्रदर्शन किया. जिससे नेपाल के साथ रोमांचक फाइनल मुकाबला तय हो गया. महिलाओं ने चैथरा बी के ड्रीम रन के साथ शानदार शुरुआत की.जो नाजिया बीबी और निर्मला भाटी के डिफेंडरों द्वारा पकड़े जाने के बाद भी जारी रही. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की सिनेथेम्बा मोसिया द्वारा बाहर किए जाने से पहले अकेले ही 5 अंक बनाए. यह उन्हें टर्न 1 के अंत में दक्षिण अफ्रीका के 8 अंकों के करीब ले जाने के लिए पर्याप्त था. जिससे उन्हें मैच की शानदार शुरुआत मिली.

624 रन बनाकर की रिकॉर्ड साझेदारी… जब 3 दिन तक विकेट के लिए तरसे गेंदबाज, 2 बल्लेबाजों ने रचा इतिहास

फैमिली-वैमिली को लेकर सेक्रेटरी से डिस्कस करना है… रोहित-अगरकर की सीक्रेट चैट लीक, 20 सेकेंड का वीडियो हो रहा वायरल

टर्न 2 में रेशमा ने पूरे फॉर्म में खेल दिखाया. भारतीय महिलाओं ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को कई बैचों में आउट किया और महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए. यह टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ, क्योंकि स्कोर ब्लू जर्सी में भारतीय महिलाओं के पक्ष में 33-10 था. भारतीय महिला टीम के लिए अपने दूसरे मैच में ड्रीम रन टर्न 3 के अंत में आया. इस दौरान वैष्णवी पोवार, नसरीन शेख और भीलरदेवी ने 5 मिनट तक अच्छा खेल दिखाया. उनके 5 अंक तीसरे टर्न के प्रतीक थे, क्योंकि स्कोर 38-16 था, जिससे उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले के अंतिम 7 मिनट में एक मजबूत मंच मिला. टर्न 4 में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के लिए सबसे लंबा बैच सिर्फ 1 मिनट और 45 सेकंड तक चला, जिससे भारतीयों ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. नसरीन शेख और रेशमा राठौड़ ने टीम को जीत दिलाई और अंतिम स्कोर 66-16 रहा.

homesports

भारत की मेंस और वुमेंस टीम चैंपियन बनने की दहलीज पर, नेपाल से खिताबी टक्कर

[full content]

Source link
#भरत #क #मस #और #वमस #टम #चपयन #बनन #क #दहलज #पर #नपल #स #खतब #टककर