पन्ना में शनिवार शाम अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान जगात चौकी के पास नगर पालिका की टीम पर भीड़ ने पथराव कर दिया, जिससे जेसीबी के चालक जयपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव में जेसीबी का कांच भी टूट गया। घायल चालक को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती
.
सूचना मिलते ही नगरपालिका के सीएमओ शशिकपूर गढ़पाले मौके पर पहुंचे और पूरी टीम कोतवाली गई, जहां एफआईआर दर्ज कराने की मांग की जा रही है। मामला इसलिए और गंभीर हो गया क्योंकि जिस मकान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी, वह भाजपा कार्यकर्ता का है।
पथराव से जेसीबी का कांट फूट गया है।
स्थिति को देखते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सतानंद गौतम मकान मालिक के समर्थन में कोतवाली पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ नगरपालिका अध्यक्ष पति और पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विष्णु पांडेय भी मौजूद हैं। रात साढ़े 8 बजे तक दोनों पक्षों के बीच समझौते की कोशिशें जारी हैं।
जेसीबी ऑपरेटर को भी घटना में सिर पर चोट आई है।
आज दिन में भी पन्ना पहाड़ीखेड़ा मार्ग स्थित गल्ला मंडी के पास अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ मकान मालिक के परिजनों से विवाद हुआ था। फिलहाल मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
#पनन #म #अतकरमण #हटन #गई #टम #पर #पथरव #जसब #ऑपरटर #क #सर #म #चट #दन #पकष #क #लग #थन #पहच #Panna #News
#पनन #म #अतकरमण #हटन #गई #टम #पर #पथरव #जसब #ऑपरटर #क #सर #म #चट #दन #पकष #क #लग #थन #पहच #Panna #News
Source link