नई दिल्ली5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लग्जरी ऑटोमोटिव कंपनी वॉल्वो ने भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में ‘वॉल्वो 9600’ का फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया है। पावर के लिए इस बस में 8 लीटर का 6 सिलेंडर दिया गया है।
फैसिलिटीज की बात करें तो, इस स्लीपर बर में लग्जरी के लिए लगभग सभी चीजें मिल जाएंगी। कंपनी ने सिंगल और डबल ऑक्यूपेंसी वाले बेड का ऑप्शन दिया है।
बस के हर स्लीपर बेड के सामने एक डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें पैसेंजर्स किसी भी OTT प्लेटफॉर्म पर अपने फेवरेट शोज देख सकते हैं।
इसके अलावा, इस बस में चार्जिंग पॉइंट, फ्रीज और माइक्रोवेब का ऑप्शन दिया गया है। भारत में इसके अगस्त 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है।
वॉल्वो 9600 बेस वैरिएंट भारत में 2022 से चल रहा है।
वॉल्वो 9600 फेसलिफ्ट का इंटीरियर व्यू।
ऑटो एक्सपो का आज दूसरा दिन… फ्लाइंग कार पेश
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आज (18 जनवरी) दूसरा दिन है। दिन की शुरुआत वियतनाम की इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी विनफास्ट से हुई। कंपनी भारतीय बाजार में एंट्री कर रही है। वियतनाम की कंपनी अभी तीन महाद्वीपों के 12 देशों में काम कर रही है।
आज 6 सीटर फ्लाइंग टैक्सी भी पेश की गई है, जिसे सरला एविएशन ने बनाया है। वहीं, पहली सोलर कार ईवा भी पेश की गई। इसके अलावा हुंडई मोटर इंडिया, बीवाईडी, BMW इंडिया, बजाज ऑटो जैसे ब्रांड ने अपनी गाड़ियां शोकेस की।
एक्सपो का पहला दिन… मारुति ने पहली इलेक्ट्रिक कार पेश की थी
एक्स्पो के पहले दिन मारुति-सुजुकी ने पहली इलेक्ट्रिक कार e-विटारा को रिवील किया। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार क्रेटा ईवी को लॉन्च किया। इसके साथ ही पहले दिन ऑटोमोबाइल कंपनियों ने 30 से ज्यादा गाड़ियां पेश कीं।
Source link
#वलव #न #बस #क #फसलफट #मडल #पश #कय #लटर #क #सलडर #इजन #स #पवरड #अगसत #तक #लनच #ह #सकत #ह
2025-01-18 16:13:50
[source_url_encoded