0

भोपाल में आज सुनिधि चौहान करेंगी परफॉर्म: सुबह आर्मी मैराथन को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News

इन इलाकों में बिजली कटौती

  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ताज मार्केट, जीपीओ ऑफिस, लालघाटी चौराहा, कलेक्टोरेट, कोहेफिजा, कर्बला, वीआईपी गेस्ट हाउस, ईदगाह फिल्टर प्लांट, आकांक्षा अपॉर्टमेंट एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ई-3, 4 और 5, अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट, हरेकृष्णा मार्केट एवं आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चमन प्लाजा, डीके टॉवर, इंद्रपुरी, गिरनार कॉम्पलेक्स, छत्रसाल नगर एवं आसपास के क्षेत्र।पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में आर्मी मैराथन के दौरान बदला रहेगा ट्रैफिक

  • भोपाल में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और भारतीय सेना के तत्वाधान में ‘आर्मी मैराथन 2025’ का आयोजन रविवार को सुबह 6 बजे से किया जाएगा। ये मैराथन योद्धा स्थल (एयरपोर्ट रोड) से शुरू होकर लालघाटी चौराहा, कोहेफिजा चौराहा (वीआईपी रोड), कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा होते हुए पुनः योद्धा स्थल पर समाप्त होगी। मैराथन का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे।पढ़ें पूरी खबर

प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें

  • 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे, कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। पढ़ें पूरी खबर

एम्स में नई सुविधा

  • पाचन तंत्र और लिवर से जुड़े कैंसर के लिए एम्स में स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू।
  • क्लिनिक हर सोमवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में संचालित होगी।
  • पाचन तंत्र, पैंक्रियाज, लीवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम के कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेष उपचार और जांच की सुविधा मिलेगी।

#भपल #म #आज #सनध #चहन #करग #परफरम #सबह #आरम #मरथन #क #लकर #टरफक #डयवरट #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News
#भपल #म #आज #सनध #चहन #करग #परफरम #सबह #आरम #मरथन #क #लकर #टरफक #डयवरट #जनए #शहर #म #कहकय #खस #Bhopal #News

Source link