0

जबलपुर में पुड़िया वाले गैंग का आतंक: 20 मिनट में दो महिलाओं से लाखों की ठगी; फुटेज भी मिले, अधिकारी ने की सतर्क रहने अपील – Jabalpur News

मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक पुड़िया वाले गैंग ने शहर के बीच में दिनदहाड़े दो महिलाओं से लाखों रुपए की ठगी की। पुलिस को इस गैंग के खिलाफ अलर्ट जारी करना पड़ा है, क्योंकि आरोपियों ने चंद मिनटों में ठगी की घटना को अंजाम दिया, जिससे जबलपुर एसपी संपत उपाध

.

20 मिनट में दो जगह ठगी

शनिवार को सुबह 8:10 बजे, शहर के पॉश इलाके कमानिया गेट में दो नकली पुलिसकर्मियों ने 57 वर्षीय महिला को लूट का भय दिखाकर उनके सोने के जेवरात उतरवा लिए और एक कागज की पुड़िया में रखकर फरार हो गए। इसके बाद, केवल 20 मिनट के अंदर ये ठग कैंट थाना क्षेत्र के कटंगा कॉलोनी पहुंचे और वहां एक बुजुर्ग महिला से भी उसी तरह ठगी की।

ठगी का तरीका

ये ठग पहले किसी इलाके की रेकी करते हैं और फिर अकेली महिला को निशाना बनाते हैं। वे खुद को पुलिसकर्मी बताकर नकली आई कार्ड दिखाते हैं और लूट का डर दिखाकर महिला से जेवरात उतरवा लेते हैं। इसके बाद असली जेवरात को नकली में बदलकर फरार हो जाते हैं।

पुलिस के पास दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध हैं, जिसमें आरोपी एक जैसी ड्रेस और बाइक में दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुड़िया वाले गैंग का अलर्ट

पुलिस ने इस गिरोह को ‘पुड़िया वाले गैंग’ के रूप में पहचान लिया है और इसकी तलाश जारी है। एएसपी प्रदीप शेंडे ने अपील की है कि लोग इस तरह के ठगों के झांसे में न आएं और किसी भी शक के मामले में नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

एएसपी शेंडे ने कहा कि यह गिरोह हमेशा एक पुड़िया लेकर घूमता है, जो असली सोने के जेवरात को तुरंत नकली में बदल सकता है। पुलिस ने इस गिरोह की गतिविधियों पर नजर रखते हुए जनता को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fjabalpur%2Fnews%2Fjabalpur-police-troubled-by-packet-gang-134319134.html
#जबलपर #म #पडय #वल #गग #क #आतक #मनट #म #द #महलओ #स #लख #क #ठग #फटज #भ #मल #अधकर #न #क #सतरक #रहन #अपल #Jabalpur #News