0

खंडवा गांधी भवन ट्रस्ट से दो सीनियर नेताओं को हटाया: अरूण यादव और उनके समर्थकों को मिली जगह; सिसोदिया बोले- कोर्ट में अपील करेंगे – Khandwa News

खंडवा में गांधी भवन ट्रस्ट के पुनर्गठन को लेकर एसडीएम कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं। इनमें 24 साल से ट्रस्टी दो सीनियर नेताओं को बाहर कर दिया गया है। यहां तक की कोर्ट ने उनकी आपत्ति को भी खारिज कर दिया। ट्रस्ट के नए सदस्यों में अरूण यादव सहित उनके समर्थ

.

गांधी भवन ट्रस्ट में सदस्य रहे वर्तमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मुनीष मिश्रा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अवधेश सिंह सिसोदिया को बाहर कर दिया गया। दोनों ही नेता 24 साल पहले ट्रस्ट में सदस्य बने थे। इधर, दोनों ही नेताओं की ओर से नियुक्ति के संबंध में लगाई आपत्ति को एसडीएम ने निरस्त कर दिया।

ट्रस्ट की नई नियुक्ति का मामला 21 जनवरी को खंडवा आ रहे प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी की बैठक में उठाए जाने की संभावना है। क्योंकि गांधी भवन ट्रस्ट में नियुक्त सभी 7 सदस्य पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और सांसद रहे अरुण यादव गुट के हैं। जिला अध्यक्ष अजय ओझा भी यादव गुट के हैं।

अवधेश सिंह सिसौदिया, सीनियर नेता।

ओझा बोले- घोषणा पत्र के अनुरूप हुई नियुक्ति

ओझा का कहना है कि ट्रस्ट की घोषणा पत्र के अनुरूप जो आधार स्तंभ है उसके तहत ही नियुक्ति की गई है। चूकिं अरुण यादव सांसद खंडवा रहे है, इसलिए वे ट्रस्ट में सदस्य है। कोर्ट में अपील के लिए सभी लोग स्वतंत्र है।

सिसोदिया बोले- कोर्ट में अपील करेंगे

वहीं कांग्रेस नेता सिसोदिया ने बताया कि ट्रस्ट के नए गठन के खिलाफ हम कोर्ट में अपील करेंगे। पीसीसी के आदेश के खिलाफ जाकर यह निर्णय हुआ है, जो गलत है।

डॉक्टर मुनीश मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष।

डॉक्टर मुनीश मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष।

यह बने सदस्य

इधर, जारी आदेश के मुताबिक ट्रस्ट में पूर्व निमाड़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पदेन सदस्य हैं। जबकि जिला परिषद के अध्यक्ष या उक्त संस्था का एक सदस्य के रूप में जितेंद्रसिंह चौहान धारकवाड़ी, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष या उक्त संस्था का एक सदस्य के रूप में पार्षद मनोज मंडलोई, लोकसभा तथा विधानसभा के लिए चुने गए जिले से कांग्रेसी सदस्यों में से एक के रूप में पूर्व सांसद अरुण यादव, गांधी भवन के दानदाताओं में से दो सदस्य के रूप में मुकेश नागौरी और अजय ओझा तथा जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधानमंत्री के रुपए में एक सदस्य सुनील सकरणाए को नियुक्त किया है।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fkhandwa%2Fnews%2Ftwo-senior-leaders-removed-from-gandhi-bhavan-trust-134319410.html
#खडव #गध #भवन #टरसट #स #द #सनयर #नतओ #क #हटय #अरण #यदव #और #उनक #समरथक #क #मल #जगह #ससदय #बल #करट #म #अपल #करग #Khandwa #News