0

BLACK+DECKER के 4K Google TV भारत में 13,999 रुपये से शुरू, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 जैसे फीचर्स

स्टेनले ब्लैक एंड डैकर ब्रांड (Stanley Black & Decker)BLACK+DECKER ने अपने 4K Google TV के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री मार दी है। कंपनी ने Indkal Technologies के लाइसेंसिंग पार्टनरशिप में अपने टीवी भारतीय मार्केट में पेश किए हैं। भारत में कंपनी का पहला टीवी आकर्षक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें 4-साइड फ्रेमलेस डिजाइन है। यानी देखने में यह ऐसा लगता है जैसे सिर्फ एक TV स्क्रीन सामने खड़ी है जिसमें बेजल्स जैसी कोई चीज नहीं है। टीवी में कई तरह के स्मार्ट फंक्शन और फीचर्स दिए गए हैं। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा HDR10,  HLG और Dolby Vision का सपोर्ट भी टीवी में दिया गया है। आइए जानते हैं इस टीवी के बारे में अन्य खास बातें। 
 

Black+Decker 4K Google TV Price

Black+Decker 4K Google TV को कंपनी ने पांच साइज में लॉन्च (via) किया है। इसके 32 इंच मॉडल की कीमत भारत में 13,999 रुपये है। 43 इंच का मॉडल 25,999 रुपये में आता है। 50 इंच मॉडल को 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। 55 इंच साइज के टीवी को 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 65 इंच मॉडल का प्राइस 52,999 रुपये है। ये टीवी कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के अलावा प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर से खरीदे जा सकते हैं। 
 

Black+Decker 4K Google TV Specifications

Black+Decker 4K Google TV के डिजाइन की बात करें तो टीवी चार साइड फ्रेमलेस डिजाइन में आता है। इसमें A+ Grade VA पैनल दिया गया है जिसमें 3840×2160 पिक्सल का अल्ट्रा हाई डेफिनिशन रिजॉल्यूशन दिया गया है। टीवी में 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट दिया गया है। इसमें HDR10, HLG और Dolby Vision का सपोर्ट भी दिया गया है। 

टीवी में 4K अपस्केल, डाइनेमिक सिग्नल कैलिब्रेशन (DSC) और पिक्चर क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करने के लिए माइक्रो डिमिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। टीवी में 120Hz का वेरिएबल रिफ्रेश रेट मिलता है। साउंड की बात करें तो टीवी में 36W की आउटपुट दी गई है। साथ ही Dolby Atmos का सपोर्ट भी दिया गया है। यह टीवी Android 14 पर रन करता है और Google Voice Assistant को भी सपोर्ट करता है। 

टीवी में कई AI आधारित फीचर्स भी कंपनी ने दिए हैँ। यह AI Picture Optimisation के साथ आता है जिससे कि टीवी पर चल रहे कंटेंट के अनुरूप ही यह पिक्चर को एडजस्ट कर लेता है। इसके अलावा टीवी में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ऐप्स जैसे Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar, YouTube आदि पहले से ही इंस्टॉल करके दिए गए हैं। . 

कनेक्टिविटी के लिए BLACK+DECKER TV में Dual Band Wi-Fi (2.4GHz + 5GHz) और Bluetooth 5.2 की कनेक्टिविटी मिल जाती है। टीवी में HDMI 2.1 पोर्ट, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट, और एक AV इनपुट भी मिल जाता है। TV में DynamIQ Dual Al Processor Architecture का इस्तेमाल हुआ है। GoogleCast की मदद से मोबाइल डिवाइसेज के माध्यम से भी स्ट्रीमिंग की जा सकती है। Google Meet को भी यह सपोर्ट करता है जिससे टीवी पर डायरेक्ट वीडियो कॉल्स भी की जा सकती हैं।  
 

Source link
#BLACKDECKER #क #Google #भरत #म #रपय #स #शर #120Hz #रफरश #रट #HDR10 #जस #फचरस
2025-01-19 04:29:42
[source_url_encoded