0

शराब के नशे में दोस्त ने की दोस्त की हत्या: मध्यप्रदेश के दो युवकों में विवाद, सिर पर डंडे से किया हमला; आरोपी पछता रहा – Kanker News

भानुप्रतापपुर में शराब के नशे में एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। होश में आने के बाद आरोपी दोस्त को अपनी करनी पर पछतावा हो रहा था जिसके बाद वह पुलिस से बचाव का गुहार लगा रहा था।

.

मध्यप्रदेश के रहने वाले दोनों दोस्त भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर स्थित एक गैरेज में काम करते थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र को हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों के बीच हुआ था विवाद

शनिवार रात को संदेश कुमार और जोगेंद्र ने साथ में शराब पीने का फैसला किया। देर रात तक दोनों शराब पीते रहे, इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि जोगेंद्र ने गुस्से में आकर डंडे से संदेश कुमार के सिर पर वार कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक संदेश कुमार के परिजन मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के सेमरीकला में रहते हैं। पुलिस ने उन्हें घटना की सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया जाएगा।

होश में आने के बाद पछतावा

वहीं, नशा उतरने के बाद आरोपी जोगेंद्र को अपनी करनी का पछतावा हो रहा है। वह पुलिस से बचाव की गुहार लगा रहा है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

#शरब #क #नश #म #दसत #न #क #दसत #क #हतय #मधयपरदश #क #द #यवक #म #ववद #सर #पर #डड #स #कय #हमल #आरप #पछत #रह #Kanker #News
#शरब #क #नश #म #दसत #न #क #दसत #क #हतय #मधयपरदश #क #द #यवक #म #ववद #सर #पर #डड #स #कय #हमल #आरप #पछत #रह #Kanker #News

Source link