वॉशिंगटन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डोनाल्ड ट्रम्प 1998 के बाद चीन के दौरे पर जाने वाले पहले राष्ट्रपति हैं।
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड शपथ लेने के बाद चीन के दौरे पर जाएंगे। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रम्प, चीन के संबंधों को गहरा करने के लिए बीजिंग की यात्रा करना चाहते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के 100 दिनों के अंदर ही ये दौरा करने की इच्छा जताई है।
ट्रम्प ने चुनाव प्रचार के दौरान चीन पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा है। ट्रम्प ने अपने शपथ ग्रहण के लिए जिनपिंग को आमंत्रित भी किया है। जिनपिंग ने उपराष्ट्रपति हान झेंग को शपथ ग्रहण में भेजने का फैसला किया है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प ने भारत का दौरा करने को लेकर भी अपने सलाहकारों से बात की है। पिछले महीने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की अमेरिकी यात्रा के दौरान, ट्रम्प के भारत दौरे को लेकर प्रारंभिक बातचीत भी हुई थी।
ट्रम्प ने कल चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की ।
ट्रम्प ने जिनपिंग से ट्रेड और टिकटॉक पर बात की
जिनपिंग से फोन कॉल के बाद ट्रम्प ने इस बहुत अच्छी बातचीत बताया। उन्होंने चीनी राष्ट्रपति से ट्रेड टिकटॉक और फेंटानाइल समेत दूसरे मुद्दों पर बात की।
बातचीत के बाद ट्रम्प ने कहा कि दुनिया को अधिक शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए राष्ट्रपति शी और मैं हर संभव प्रयास करेंगे।
वॉल स्ट्रीज जर्नल के मुताबिक ट्रम्प ने चीन से फेंटानाइल की आपूर्ति करने वाले उत्पादकों पर सख्ती करने के लिए कहा है। दूसरी तरफ ट्रम्प चीनी आयात पर नए टैरिफ की योजना पर भी काम कर रहे हैं।
बीजिंग में होने वाली ये बैठक ऐसे समय में होगी जब दुनिया की प्रमुख शक्तियों के बीच तनावपूर्ण संबंध बने हुए हैं।
क्वाड के लिए भारत आएंगे ट्रम्प
डोनाल्ड ट्रम्प इस साल क्वाड देशों की बैठक के लिए भारत के दौरे पर आएंगे। भारत ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के नेताओं के साथ क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। ये सम्मेलन अप्रैल या अक्टूबर में आयोजित किया जा सकता है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस साल के अंत तक अमेरिकी दौरे पर जा सकते हैं। इस दौरान वे व्हाइट हाउस में ट्रम्प के साथ औपचारिक बैठक में हिस्सा लेंगे।
———————-
अमेरिका से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध:हजारों प्रदर्शनकारी पोस्टर बैनर लेकर सड़कों पर उतरे; मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण से पहले ही देश के कई हिस्सों में उनके विरोध में प्रदर्शन हो गए हैं। शनिवार को हजारों लोगों ने अलग-अलग जगहों पर ट्रम्प के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूरी खबर यहां पढ़ें…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Finternational%2Fnews%2Freport-donald-trump-will-go-to-china-after-swearing-in-134319835.html
#रपरट #डनलड #टरमप #शपथ #गरहण #क #बद #चन #जएग #चन #रषटरपत #स #कल #फन #पर #बत #क #भरत #क #दर #पर #भ #आ #सकत #ह