उज्जैन में जैन समाज के मुनि प्रमाण सागर महाराज ससंघ का रविवार को फ्रीगंज स्थित जैन मंदिर में स्वागत किया गया। मुनि श्री के स्वागत के लिए जैन समाज ने एक चल समारोह निकाला, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल हुए। इस दौरान मुनि श्री के
.
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि मुनि श्री का स्वागत सिंधी कॉलोनी चौराहे से किया गया। चल समारोह में बैंड-बाजा भी था और यह समारोह तीन बत्ती चौराहा होते हुए टावर चौक से पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर पहुंचा, जहां धर्म सभा का आयोजन हुआ।
मुनि श्री के प्रवचन के बाद समाज का भोज होगा। दोपहर में मुनि श्री की तत्व चर्चा होगी और शाम को शंका समाधान एवं भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा।
रविवार को सुबह तपोभूमि पर दीप प्रज्वलन और चित्र अनावरण के बाद श्रीफल भेंट की गई। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, अध्यक्ष दिनेश जैन, सचिव संजय बडज़ात्या, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंघई और अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।
फ्रीगंज जैन मंदिर के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठी ने बताया कि मुनि श्री का चातुर्मास इंदौर में चल रहा था, लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद वह उज्जैन पहुंचे हैं। उनके सानिध्य में होने वाला हर संयोग हमारे लिए पुण्य का अवसर है।
चल समारोह के दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए।
मुनि श्री के स्वागत के लिए जैन समाज ने एक चल समारोह निकाला।
#मन #परमण #सगर #महरज #क #उजजन #म #भवय #सवगत #फरगज #जन #मदर #पहच #ततव #चरच #और #शक #समधन #करग #Ujjain #News
#मन #परमण #सगर #महरज #क #उजजन #म #भवय #सवगत #फरगज #जन #मदर #पहच #ततव #चरच #और #शक #समधन #करग #Ujjain #News
Source link