0

बुरहानपुर में हेलों की टक्कर कराने पर FIR: मेले की परमिशन लेकर कराई हेलाें की लड़ाई; 11 पर केस दर्ज – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में मेले की परमिशन लेकर हेलों की टक्कर कराए जाने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले शाहपुर, नेपानगर और निंबोला पुलिस कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर चुकी है। अब खकनार क्षेत्र के कालापाट में हेलों की टक्कर कराने पर 11 लोगों पर केस

.

खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि 7 आयोजक और 4 हेला मालिकों पर धारा 223, 125, 3-5 बीएनएस, धारा 11-1 घ पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत केस दर्ज किया गया है।

मेले की परमिशन लेकर कराई हेलाें की लड़ाई

बता दें कि, मेला समिति हसीनाबाद की ओर से एसडीएम नेपानगर से मेले की परमिशन ली गई थी। मेला समिति अध्यक्ष शांताराम पिता सुका भिलावेकर, उपाध्यक्ष ईश्वर चौहान, सचिव सुकलाल पिता तुमला मावस्कर, सदस्य कुंदन पिता रामकिशन, मुकेश ममराज, युगलकिशोर चौहान, रामेश्वर पिता लक्षमण ने 18 और 19 जनवरी तक ग्राम हसीनाबाद में मेले के आयोजन की अनुमति ली थी।

लेकिन, पुलिस के अनुसार आयोजनकर्ता ने कालापाट के खाली डैम पर हेलों को कू्रतापूर्वक लड़वाया। इसके कारण काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। हसीनाबाद और आसपास के गांवों से हेला मालिक पशु लेकर पहुंचे।

पुलिस ने आयोजकों के अलावा हेला मालिक अजमल पिता सदु जाधव, हर्षल पिता रामभाउ चौधरी, फारूख पिता दिलदार व धन्नु पिता मदन सभी निवासी हसीनाबाद के खिलाफ केस दर्ज किया है।

#बरहनपर #म #हल #क #टककर #करन #पर #FIR #मल #क #परमशन #लकर #करई #हल #क #लडई #पर #कस #दरज #Burhanpur #News
#बरहनपर #म #हल #क #टककर #करन #पर #FIR #मल #क #परमशन #लकर #करई #हल #क #लडई #पर #कस #दरज #Burhanpur #News

Source link