PAK vs WI: पाकिस्तान ने जीता पहला टेस्ट, स्पिन गेंदबाजों का रहा दबदबा – India TV Hindi
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को पाकिस्तान की टीम ने जीत लिया है। यह मैच मुल्तान में खेला गया। पाकिस्तान ने इस मैच में वेस्टइंडीज को 127 रनों से हराया है। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम ने इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में अपनी आखिरी सीरीज खेल रही है। ऐसे में पाकिस्तान के लिए इस साइकल में अंत अच्छा होता नजर आ रहा है।
कैसा रहा मैच का हाल
दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए उनकी टीम मैच की पहली पारी में 230 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और उनकी टीम सिर्फ 137 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने 5 विकेट, साजिद खान ने 4 विकेट और अबरार अहमद ने एक विकेट झटका।
अब पाकिस्तान की टीम के पास 93 रनों की लीड थी। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 157 रन बनाए और उनकी टीम ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में जीत के लिए 251 रनों का लक्ष्य दिया। ये टारगेट देखने में तो काफी छोटा लग रहा था, लेकिन पिच की स्थिति को देखकर यह टारगेट वेस्टइंडीज के लिए काफी मुश्किल हो गया। वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 123 रन पर ऑलआउट हो गई और पाकिस्तान ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: शान मसूद (कप्तान), मुहम्मद हुरैरा, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, साजिद खान, नोमान अली, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद।
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), मिकाइल लुइस, कीसी कार्टी, कावेम हॉज, एलिक अथानाज़े, जस्टिन ग्रीव्स, टेविन इमलाच (विकेट कीपर), गुडाकेश मोटी, केविन सिंक्लेयर, जोमेल वारिकन, जेडन सील्स
यह भी पढ़ें
CT से पहले वर्ल्ड चैंपियन को लगा तगड़ा झटका, BGT में भारत को दर्द देने वाला धाकड़ खिलाड़ी चोटिल
Champions Trophy: बुमराह क्या तोड़ पाएंगे जडेजा का महारिकॉर्ड, साल 2013 से अब तक है अटूट
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#PAK #पकसतन #न #जत #पहल #टसट #सपन #गदबज #क #रह #दबदब #India #Hindi