खरगोन में नेता प्रतिपक्ष स्वागत हुआ।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रविवार को खरगोन पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार के एक साल पूरे होने पर जमकर हमला बोला। खरगोन में अल्प प्रवास के दौरान सिंघार ने कहा कि मोहन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उन्होंने कहा कि मोहन सरकार का
.
उन्होंने लाडली बहना योजना का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 3000 रुपए महीने देने की बात करते हैं, जबकि उनकी सरकार की मंत्री स्पष्ट कर चुकी हैं कि राशि 1250 रुपए से ज्यादा नहीं बढ़ेगी। इससे सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखता है।
किसान और छात्रों के मुद्दे पर घेरा
किसानों के मुद्दे पर सिंघार ने सरकार को घेरा और पूछा कि गेहूं और धान की खरीदी के लिए क्रमश 2700 और 3100 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया गया। युवाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने दो लाख नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन पीएससी के लाखों छात्र अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं।
वरिष्ठों के साथ समन्वय की भूमिका पर बोलते हुए सिंघार ने कहा कि अब सदन पूरे 5 दिन चल रही है और कांग्रेस के सभी विधायक जनता की आवाज मजबूती से उठा रहे हैं। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा आईपीसी की धाराओं में बदलाव कर लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार को कुचल रही है।
#नत #परतपकष #उमग #सघर #न #परदश #सरकर #क #घर #खरगन #म #बल #मन #रह #महन #सरकर #यव #कसन #और #रजगर #क #मदद #पर #वफल #Khargone #News
#नत #परतपकष #उमग #सघर #न #परदश #सरकर #क #घर #खरगन #म #बल #मन #रह #महन #सरकर #यव #कसन #और #रजगर #क #मदद #पर #वफल #Khargone #News
Source link