0

बैतूल के खेड़ली-बाजार जन शिक्षा केंद्र के पुनर्गठन में विवाद: शिक्षक-पालक कर रहे विरोध; छात्र-छात्राओं को 12 से 15KM दूर की स्कूल जाना होगा – Betul News

बैतूल जन शिक्षा केंद्र खेड़ली बाजार के पुनर्गठन को लेकर शिक्षकों, पालकों और विद्यार्थियों में आक्रोश पनप रहा है। आरोप है कि अधिकारियों द्वारा भौगोलिक स्थिति और सुविधाओं की अनदेखी करते हुए शालाओं को दूरस्थ जन शिक्षा केंद्रों में जोड़ा जा रहा है, जिससे

.

एजुकेशन पोर्टल 30 के अनुसार, बैतूल जिले के जन शिक्षा केंद्र खेड़ली बाजार के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रक्रिया में शिक्षकों, शाला प्रभारियों और जन शिक्षा केंद्र प्रभारियों की सहमति लिए बिना ही अधिकारियों ने इसका फैसला कर लिया है।

खेड़ली बाजार की कई शालाओं को उमरिया, जंबाडा, बोरदेही और मोरखा जैसे अन्य जन शिक्षा केंद्रों में जोड़ा जा रहा है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इस नए गठन के चलते प्राथमिक शाला कुंडई, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला बिछुआ, प्राथमिक शाला टाउन रोड, प्राथमिक शाला केहलपुर, प्राथमिक व माध्यमिक शाला ब्राह्मणवाड़ा जैसी शालाओं को 12 से 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। वहीं, खेड़ली बाजार पहले से ही इन सभी शालाओं के केंद्र में स्थित है, जहां से सभी शालाएं 8 किलोमीटर की सीमा में आती हैं।

उमरिया तक पहुंचने के लिए नहीं है कोई सुगम मार्ग

उमरिया जन शिक्षा केंद्र की समस्या यह है कि यहां तक पहुंचने के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है और मार्ग निर्माण का मामला अभी न्यायालय में लंबित है। उमरिया केंद्र की दर्ज संख्या लगभग 1100 है, जबकि खेड़ली बाजार केंद्र में लगभग 2000 छात्र दर्ज हैं। इसके अलावा, उमरिया जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत आने वाली 10 शालाएं ऐसी हैं, जिनमें दर्ज संख्या 20 से भी कम है और इन्हें अगले सत्र में अन्य शालाओं में मर्ज करने का प्रस्ताव है। खेड़ली बाजार जन शिक्षा केंद्र के अलावा अन्य केंद्रों में बैंक, बाजार, फोटोकॉपी और आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हैं। इससे छात्रों, विशेष रूप से छात्राओं और महिला शिक्षकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbetul%2Fnews%2Fcontroversy-in-the-reorganization-of-betuls-khedli-bazar-public-education-center-134320627.html
#बतल #क #खडलबजर #जन #शकष #कदर #क #पनरगठन #म #ववद #शकषकपलक #कर #रह #वरध #छतरछतरओ #क #स #15KM #दर #क #सकल #जन #हग #Betul #News