आगर मालवा में रविवार को जैन कृषि फार्म पर एसोसिएशन ऑफ वेयरहाउस ऑनर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के आगर, बड़ौद, सुसनेर, सोयत, नलखेड़ा, बड़ागांव, कानड़, तनोडिया सहित कई क्षेत्रों के वेयरहाउस संचालक शामिल हुए।
.
बैठक का एजेंडा आगामी रबी सीजन 2025-26 की खरीदी की तैयारियां और वेयरहाउस संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा था। वेयरहाउस संचालक अभय जैन मुंदपुरा और कैलाश भंडारी ने सभी सदस्यों को एकजुटता की शपथ दिलाई। एसोसिएशन ने निर्णय लेते हुए 23 जनवरी को मध्यप्रदेश वेयरहाउस एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेशव्यापी स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
बैठक में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अमित कुमार जैन, सचिव उमंग जैन, कोषाध्यक्ष श्याम गर्ग की अगुवाई में राकेश गुप्ता, प्रवीण पाटीदार, विपिन लड्डा, अशोक जैन, केशव सोनी, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, संजय खंडेलवाल, राजेश माहेश्वरी, रौनक खंडेलवाल, पीयूष अग्रवाल, अभिषेक मांदलिया, राजेंद्र खंडेलवाल और पवन सिंहल सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे।
#आगर #मलव #वयरहउस #मलक #क #बठक #रब #सजन #क #खरद #क #तयर #शर #क #सपग #जञपन #Agar #Malwa #News
#आगर #मलव #वयरहउस #मलक #क #बठक #रब #सजन #क #खरद #क #तयर #शर #क #सपग #जञपन #Agar #Malwa #News
Source link