0

बालाघाट में महिला फुटबॉल प्रतियोगिता, आज तीन मैच खेले गए: डायमंड रॉक एकेडमी ने 8-0​​​​​​​ से उकवा को हराया, 5 फरवरी को होगा फाइनल – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में भारत सरकार के खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन की देखरेख में मुलना मैदान में चल रही इस प्रतियोगिता में अंडर-17 और अंडर-13 आयु वर्ग की बालिकाएं अपना कौशल दिखा रही है

.

आज तीन मैच खेले गए

17 जनवरी से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें भाग ले रही हैं। रविवार को खेले गए मुकाबलों में डायमंड रॉक एकेडमी ने उकवा फुटबॉल क्लब को 8-0 के बड़े अंतर से हराया। वहीं पुलिस ब्वॉयज बालाघाट ने मॉयल इलेवन को 1-0 से पराजित किया। दिन का तीसरा मैच नेहरू इंदिरा फुटबॉल क्लब बैहर और ब्वॉयज फुटबॉल क्लब के बीच 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को होगा

जिला फुटबॉल संघ के सचिव सुनील यादव के अनुसार, यह लीग प्रतियोगिता है। जिसमें सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली टीम विजेता घोषित की जाएगी। 20 जनवरी से अंडर-13 वर्ग के मुकाबले शुरू होंगे और समग्र प्रतियोगिता का समापन 5 फरवरी को फाइनल मैच के साथ होगा। यह आयोजन ‘खेल से ही पहचान’ थीम के तहत किया जा रहा है, जो युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अनूठा मंच प्रदान कर रहा है।

#बलघट #म #महल #फटबल #परतयगत #आज #तन #मच #खल #गए #डयमड #रक #एकडम #न #सउकव #क #हरय #फरवर #क #हग #फइनल #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#बलघट #म #महल #फटबल #परतयगत #आज #तन #मच #खल #गए #डयमड #रक #एकडम #न #सउकव #क #हरय #फरवर #क #हग #फइनल #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link