मऊगंज जिले में किसानों के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का पंजीयन कल 20 जनवरी से शुरू हो रहा है। शासन ने इस साल गेहूं का समर्थन मूल्य 2 हजार 425 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। किसान 31 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं।
.
यहां से कर सकते हैं पंजीयन
जिला आपूर्ति नियंत्रक सीबीएस जादौन के अनुसार, जिले में 85 खरीदी केंद्र स्थापित किए जाएंगे। किसान एमपी किसान ऐप, ई-उपार्जन पोर्टल या मोबाइल एप के जरिए पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन की सुविधा खरीदी केंद्र और ग्राम पंचायत कार्यालयों में नि:शुल्क उपलब्ध है। एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या साइबर कैफे में 50 रुपए शुल्क देकर भी पंजीयन किया जा सकता है।
पंजीयन के लिए ये दस्तावेज चाहिए होंगे
पंजीयन के लिए किसानों को खेत का खसरा नंबर, ऋण पुस्तिका और आधार से लिंक बैंक खाते की जानकारी देनी होगी। ऑनलाइन भुगतान के लिए आधार से लिंक बैंक खाता जरूरी है। बटाईदार और सिकमी किसानों के लिए भी ऑनलाइन पंजीयन की व्यवस्था की गई है। सिर्फ पंजीकृत किसानों को ही गेहूं उपार्जन का लाभ मिलेगा।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmauganj%2Fnews%2Fregistration-for-wheat-purchase-in-mauganj-from-tomorrow-134321083.html
#मऊगज #म #गह #खरद #क #पजयन #कल #स #रपए #परत #कवटल #मलग #भव #मरच #तक #हग #रजसटरशन #Mauganj #News