मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती पर एक विशेष व्याख्यानमाला का आयोजन रविवार को किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व समाजसेवी रविन्द्र दुबे और हार्टफुलनेस के जिला प्रचारक महेंद्र सिंह रघुवंशी ने स्वामीजी के चित्र पर म
.
जिला समन्वयक अनिता जाटव ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि महापुरुषों का जीवन हमें सही मार्ग दिखाता है। महेंद्र रघुवंशी ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध सूत्र ‘उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको’ को याद किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक साधारण व्यक्ति से बेहतर इंसान बनने की दिशा में होना चाहिए।
मुख्य वक्ता रविंद्र दुबे ने स्वामीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कलकत्ता के एक सुशिक्षित परिवार में जन्मे विवेकानंद धर्म को तार्किक दृष्टिकोण से समझना चाहते थे, जिसके लिए वे स्वामी रामकृष्ण परमहंस के पास गए। दुबे ने स्वामीजी के विचारों को साझा करते हुए कहा कि उनके अनुसार ईश्वर हर व्यक्ति के भीतर विद्यमान है, बस उसे जागृत करने की आवश्यकता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य केवल आर्थिक उन्नति तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे समाज और देश को लाभ हो।
#सवम #ववकनद #क #162व #जयत #पर #वयखयनमल #वकतओ #न #कह #महपरष #क #जवन #सखत #ह #जन #क #रह #Ashoknagar #News
#सवम #ववकनद #क #162व #जयत #पर #वयखयनमल #वकतओ #न #कह #महपरष #क #जवन #सखत #ह #जन #क #रह #Ashoknagar #News
Source link