0

युवा युग श्रेजेता शिविर की तैयारियां शुरू: भोपाल में गायत्री परिवार की प्रांतीय बैठक, नवंबर 2025 में होगा आयोजन – Bhopal News

भोपाल स्थित गायत्री शक्तिपीठ में आज एक महत्वपूर्ण प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 से 16 नवंबर 2025 में होने वाले प्रांतीय युवा युग श्रेजेता शिविर की तैयारियों पर चर्चा करना था। शांतिकुंज हरिद्वार के राष्ट्रीय प्रभारी केदार

.

बैठक में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इनमें युवा प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक विवेक चौधरी (रतलाम), सहसंयोजक मनोज तिवारी (बुरहानपुर), अमर धाकड़ (भोपाल) प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके अलावा प्रांतीय प्रतिनिधि प्रकाश मुर्झानी, अशोक सेन (जबलपुर), जितेंद्र चौहान (मंदसौर), डॉ. राहुल सतुनिया (इंदौर), यश तोमर (उज्जैन), सुभाष बघेल (सीधी) और अन्य कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सभी प्रतिनिधियों ने आगामी कार्यक्रम को लेकर अपने विचार और सुझाव साझा किए। कार्यक्रम के लिए जंबुरी मैदान का चयन किया गया, जिसका सभी प्रतिनिधियों ने व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण भी किया। इस आयोजन के माध्यम से युवाओं को एक मजबूत मंच प्रदान करने की योजना है।

#यव #यग #शरजत #शवर #क #तयरय #शर #भपल #म #गयतर #परवर #क #परतय #बठक #नवबर #म #हग #आयजन #Bhopal #News
#यव #यग #शरजत #शवर #क #तयरय #शर #भपल #म #गयतर #परवर #क #परतय #बठक #नवबर #म #हग #आयजन #Bhopal #News

Source link