0

छतरपुर में भाजपा नेता समेत 30 को कुत्ते ने काटा: जिला अस्पताल में नहीं मिले रेबीज वैक्सीन, जिलाध्यक्ष ने जताई नाराजगी – Chhatarpur (MP) News

कुत्ते के काटने के बाद अचानक से जिला हॉस्पिटल में लोगों की भीड़ लग गई।

छतरपुर में रविवार को भाजपा उपाध्यक्ष समेत 30 लोगों को एक कुत्ते ने काट लिया। सभी इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। जहां वैक्सीन नहीं मिलने पर जिला अध्यक्ष ने नाराजगी जताई। कुत्ते ने दोपहर दो बजे से रात 8 बजे तक में सभी को काटा है। इसमें बच्चे, बुजुर्ग

.

भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह गौतम रविवार शाम कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक का बाद रात 8 बजे उपाध्यक्ष अशोक दुबे कार्यालय से बाहर निकले, तभी एक सफेद रंग के कुत्ते ने उन्हें काट लिया। भाजपा जिला अध्यक्ष और अन्य कार्यकर्ता तुरंत उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर राजेश मिश्रा ने उनका प्राथमिक इलाज किया।

उपाध्यक्ष अशोक दुबे को इलाज के लिए हॉस्पिटल लाया गया।

बाहर से वैक्सीन खरीदनी पड़ी

जिला अस्पताल में रैबीज की वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। सभी पीड़ितों को बाहर से वैक्सीन खरीदकर लगवानी पड़ी। पठापुर रोड के निवासी राघवेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि उन्हें तलैया के पास कुत्ते ने जांघ में काटा था, डॉक्टरों ने उन्हें भी बाहर से वैक्सीन खरीदने की सलाह दी।

हालांकि, सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने बताया कि सभी को वैक्सीन लगवाई जा रही है। वैक्सीन सेंटर खुलवा कर रैबीज की वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।

दिनभर में 30 लोगों को कुत्ते ने काटा

जिला अस्पताल के डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि मेरी ड्यूटी 2 बजे लगाई गई थी। उसके बाद से रात 8 बजे तक जिला उपाध्यक्ष सहित 25 से 30 लोग कुत्ते के काटने से इलाज करने के लिए आ चुके हैं। भाजपा कार्यालय, पठापुर रोड, आजाद चौक और कुछ लोग बाजार से आए हैं। कुछ लोगों को इलाज के बाद घर जाने दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों को एडमिट किया गया है।

एक साथ बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचे।

एक साथ बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए पहुंचे।

नगर निगम की टीम कुत्ते को पकड़े निकली

भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने बताया कि कार्यालय के बाहर उपाध्यक्ष को एक पागल कुत्ते ने काट लिया। हम लोग उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए तो यहां देखा की बहुत सारे लोगों को कुत्ते ने काटा है। सभी के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टर से बात की है, सभी को इलाज मिलेगा।

नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि इस संबंध में अभी तक मुझे किसी ने कोई सूचना नहीं दी है। आपके माध्यम से जानकारी मिली है। मैं जल्द ही टीम को भेज कर कुत्ते को पकड़वाती हूं।

विवेक (5) पठापुर रोड स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक कुत्ते ने उसे पर में काट लिया।

विवेक (5) पठापुर रोड स्थित अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी अचानक कुत्ते ने उसे पर में काट लिया।

#छतरपर #म #भजप #नत #समत #क #कतत #न #कट #जल #असपतल #म #नह #मल #रबज #वकसन #जलधयकष #न #जतई #नरजग #Chhatarpur #News
#छतरपर #म #भजप #नत #समत #क #कतत #न #कट #जल #असपतल #म #नह #मल #रबज #वकसन #जलधयकष #न #जतई #नरजग #Chhatarpur #News

Source link