0

आदर्श अहिरवार समाज में जिला कार्यकारिणी का गठन: मनमानी से नाराज 6 तहसील अध्यक्षों ने किया नई कार्यकारिणी का विरोध – Harda News

हरदा में आदर्श अहिरवार समाज संगठन ने रविवार को नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष पद पर आशाराम दिलारे, महेश निमारे, आशाराम अमकरे, धनराज बड़ोदे और हरिराम निमारे को नियुक्त किया गया। महासचिव पंचम लोगरे, कोषाध्यक्ष महेश लोंग

.

उधर, जिला कार्यकारिणी के गठन को लेकर नवनिर्वाचित छह तहसील अध्यक्षों ने विरोध जताया है। उन्होंने आदर्श अहिरवार समाज संगठन हरदा की नियंत्रण कमेटी के अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि रविवार को संत रविदास मांगलिक भवन खेड़ीपुरा में आयोजित बैठक में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामस्वरूप निवारे ने बिना तहसील अध्यक्षों की सहमति के नई कार्यकारिणी का गठन कर दिया।

6 तहसील अध्यक्षों का आरोप है कि उन्हें बैठक में केवल आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के लिए व्हाट्सएप पर सूचना दी गई थी। नई कार्यकारिणी के गठन की कोई जानकारी नहीं दी गई। जब तहसील अध्यक्षों ने विरोध किया, तो संत रविदास मंदिर में ताला लगाकर मनमाने तरीके से कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया।

बैठक में संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती जिला मुख्यालय पर मनाने का प्रस्ताव भी रखा गया। जिलाध्यक्ष निवारे के अनुसार, नियंत्रण कमेटी के अध्यक्ष की अनुपस्थिति के कारण पिछले तीन वर्षों का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि जिला कार्यकारिणी का गठन सभी सामाजिक बंधुओं की सहमति से किया गया है। इसमें किसी तरह से मनमानी नही की गई है।

#आदरश #अहरवर #समज #म #जल #करयकरण #क #गठन #मनमन #स #नरज #तहसल #अधयकष #न #कय #नई #करयकरण #क #वरध #Harda #News
#आदरश #अहरवर #समज #म #जल #करयकरण #क #गठन #मनमन #स #नरज #तहसल #अधयकष #न #कय #नई #करयकरण #क #वरध #Harda #News

Source link