अबुजा (नाइजीरिया): नाइजीरिया में गैसोलीन के एक टैंकर में भीषण विस्फोट से कई लोगों की मौत हो गई है। कर्मचारियों ने बमुश्किल कई घटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है। बताया जा रहा है कि टैंकर में अचानक विस्फोट के बाद भयंकर आग लग गई। आग की लपटें कई मीटर ऊंचाई तक उठने लगीं और काला धुआं आसमान में छाने लगा। यह विस्फोट नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में एक गैसोलीन टैंकर में हुआ। विस्फोट होने से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है।
देश की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट शनिवार तड़के नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास हुआ, जब कुछ लोग जनरेटर का उपयोग करके एक टैंकर से दूसरे ट्रक में गैसोलीन स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। माना जा रहा है कि गैस स्थानांतरण के दौरान लीकेज की वजह से यह हादसा हुआ होगा। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही सही कारण बताया जा सकेगा।
आसपास खड़े थे काफी लोग
जिस वक्त यह घटना हुई, उस दौरान मौके पर काफी संख्या में मजदूर और अन्य कर्मचारी उसके आसपास ही खड़े थे। इस वजह से अधिकांश लोग इसकी चपेट में आ गए। ‘नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी’ के हुसैनी ईसा ने बताया कि ईंधन स्थानांतरण के कारण विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप गैसोलीन स्थानांतरित करने वालों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई। ईसा ने कहा कि बचाव अभियान जारी है। (एपी)
Latest World News
window.addEventListener('load', (event) => {
setTimeout(function(){
loadFacebookScript();
}, 7000);
});
Source link
https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Faround-the-world%2Fnigeria-devastating-explosion-in-gasoline-tanker-at-least-70-people-killed-2025-01-19-1106489
#नइजरय #म #गसलन #टकर #म #वनशकर #वसफट #कम #स #कम #लग #क #मत #India #Hindi