0

देवास के रामनगर फ्लाईओवर लोगों ने किया सुंदरकांड पाठ: दुर्घटनाओं से मुक्ति की कामना की, अब तक आधा दर्जन लोगों की मौतें – Dewas News

रविवार रात को लोगों ने राम दरबार सजाकर सुंदरकांड का पाठ किया।

देवास के रामनगर फ्लाईओवर पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से चिंतित स्थानीय लोगों ने एक अनूठी पहल की है। जन चेतना संस्था ने रविवार रात को फ्लाईओवर पर राम दरबार सजाकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।

.

संस्था के प्रतिनिधि अजय तोमर ने बताया कि करीब दो साल पहले बने इस दो किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर पर अब तक आध दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं।

संस्था की ओर से मांग की गई है कि जब तक फ्लाईओवर पर डिवाइडर का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक इसे यातायात के लिए बंद कर दिया जाए। सुंदरकांड पाठ के माध्यम से भगवान से प्रार्थना की गई कि आगे ऐसी दुर्घटनाएं न हों, जिनमें किसी परिवार का चिराग बुझे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हनुमान भक्तों ने भाग लिया।

डिवाइडर बनाने की मांग

इस फ्लाईओवर की सुरक्षा को लेकर स्थानीय नागरिकों में गंभीर चिंता है। डिवाइडर न होने के कारण वाहनों की आमने-सामने की टक्कर का खतरा बना रहता है। अब शहर के लोग डिवाइडर निर्माण की मांग को लेकर आवाज बुलंद कर रहे हैं, ताकि भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के दिए निर्देश

दरअसल, बीते रात इस फ्लाईओवर पर एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के बाद महापौर गीता अग्रवाल, नगर निगम सभापति रवि जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि रात करीब 12 बजे मौके पर पहुंचे। सभापति जैन ने तुरंत यातायात टीआई और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को फ्लाईओवर पर दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे।

#दवस #क #रमनगर #फलईओवर #लग #न #कय #सदरकड #पठ #दरघटनओ #स #मकत #क #कमन #क #अब #तक #आध #दरजन #लग #क #मत #Dewas #News
#दवस #क #रमनगर #फलईओवर #लग #न #कय #सदरकड #पठ #दरघटनओ #स #मकत #क #कमन #क #अब #तक #आध #दरजन #लग #क #मत #Dewas #News

Source link