कनाड़ा में वेलाइडम और लॉरा केली शाम के समय अपने पालतू कुत्ते को घुमाने लेकर गए हुए थे। जब वे वापस लौटे तो घर के सामने का नजारा देखकर हैरान रह गए। घर के आसपास मलबा बिखरा हुआ था। पड़ोसियों से पूछा तो धमाके की बात सामने आई। वेलाइडम ने सिक्योरिटी कैमरा की फुटेज को जांचा तो पता चला कि घर के बाहर एक उल्का पिंड गिरा है।
वेलाइडम ने बताया, ‘हम चौंक गए जब हमने देखा कि रास्ता मलबे से भरा हुआ था। हर जगह पत्थर बिखरे हुए थे। पहले तो हमें यह समझ नहीं आया कि यह हुआ कैसे।’
शुरुआत में उन्होंने इसे छत से गिरा हुआ मलबा समझकर सफाई करनी शुरू कर दी। लेकिन पास में रहने वाले उनके माता पिता ने बताया कि उन्होंने एक तेज की आवाज सुनाई दी थी। जब वेलाइडम ने अपने घर के सिक्योरिटी कैमरे की फुटेज देखी पता चला कि वास्तव में एक उल्कापिंड उनके घर के पास गिरा था। देखें वीडियो-
रिपोर्ट के मुताबिक, मीटियोरिटिकल सोसायटी ने इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है। यह घटना जुलाई की है। यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के प्रोफेसर और उल्कापिंड कलेक्शन के क्यूरेटर क्रिस हर्ड ने कहा, ‘यह पहली बार है जब किसी उल्कापिंड के पृथ्वी पर गिरने की पूरी आवाज और वीडियो एक साथ रिकॉर्ड हुए हैं। बताया जाता है कि यह उल्कापिंड ‘ऑर्डिनरी कॉन्ड्राइट’ प्रकार का था, जो पृथ्वी पर गिरने वाले सबसे आम प्रकार के उल्कापिंडों में से एक है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#कनड #म #घर #क #समन #आ #गर #उलक #पड #कमर #म #कद #हई #घटन #दख #वडय
2025-01-19 15:31:26
[source_url_encoded