भोपाल में घर में बने 6 फीट गहरे अंडर ग्राउंड वाटर टैंक में डूबने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। बच्ची खेलते-खेलते आंगन में आ गई थी। टैंक के ढक्कन पर खड़े होते ही अंदर गिर गई। जिस समय ये हादसा हुआ उस समय परिजन घर के अंदर बातें कर रहे थे।
.
घटना कोलार इलाके में रविवार शाम की है। पुलिस के मुताबिक नगर निगम में सफाई कर्मी अनिल पथरोड़ पत्नी और बच्चों के साथ सुबह गेहूंखेड़ा कोलार में साली के घर आया हुआ था।
आधे घंटे बाद बेटी की याद आई शाम को घर के सदस्य अंदर कमरे में बातचीत कर रहे थे। बेटी अनिका आंगन में वाटर टैंक के पास खेलने लगी। इसी दौरान ये हादसा हो गया। करीब आधे घंटे बाद परिजन को अनिका की याद आई।
टैंक के अंदर चेक करने पर दिखा शव परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। वह कहीं नहीं दिखी। तभी आंगन में अंडर ग्राउंड वाटर टैंक का ढक्कन खुला दिखा। अंदर चेक करने पर शव नजर आया। अनुमान है कि ढक्कन खुलने के बाद वह अंदर डूबी है। हालांकि पुलिस मामले की सभी एंगल पर जांच कर रही हैं।
छोटी बेटी थी अनिका अनिल का परिवार नई जेल कॉलोनी में रहता है। उसके दो बच्चे हैं। बेटा 5 साल का है। अनिका उससे छोटी थी। अचानक इस हादसे के बाद घर और उसके आसपास मातम है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
#वटर #टक #म #डब #तन #सल #क #मसम #मत #भपल #म #खलतखलत #आगन #म #पहच #परजन #घर #क #अदर #बत #कर #रह #थ #Bhopal #News
#वटर #टक #म #डब #तन #सल #क #मसम #मत #भपल #म #खलतखलत #आगन #म #पहच #परजन #घर #क #अदर #बत #कर #रह #थ #Bhopal #News
Source link