0

खरगोन ने राज्यस्तरीय नवग्रह हॉकी में दिखाया दम: फाइनल में इटारसी को 6-2 से हराकर जीती ट्रॉफी और 21 हजार का पुरस्कार – Khargone News

खरगोन के स्टेडियम मैदान पर आयोजित राज्यस्तरीय नवग्रह हॉकी ट्रॉफी में मेजबान खरगोन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में खरगोन ने इटारसी को 6-2 के बड़े अंतर से पराजित किया।

.

दोपहर 3:30 बजे शुरू हुए इस रोमांचक मुकाबले के बाद शाम को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में निमाड़ रेंज के डीआईजी सिद्धार्थ बहुगुणा ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए की नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया। उपविजेता इटारसी की टीम को 11 हजार रुपए की राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई।

स्पर्धा अध्यक्ष मनोज रघुवंशी के अनुसार, समारोह में एसडीएम बीएल कनेश, खेल अधिकारी पवि दुबे, जिला हॉकी संघ अध्यक्ष विपिन गौर, विहिप जिलाध्यक्ष नितिन मालवीय, चेतन रघुवंशी और जितेंद्र हिरवे सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

डीआईजी बहुगुणा ने प्रतियोगिता की सराहना करते हुए कहा कि मैदान की उत्कृष्ट स्थिति और खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला। विशेष रूप से हाफ टाइम के बाद दोनों टीमों द्वारा किए गए शानदार गोल उल्लेखनीय रहे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि खेल भावना जीवन में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है।

#खरगन #न #रजयसतरय #नवगरह #हक #म #दखय #दम #फइनल #म #इटरस #क #स #हरकर #जत #टरफ #और #हजर #क #परसकर #Khargone #News
#खरगन #न #रजयसतरय #नवगरह #हक #म #दखय #दम #फइनल #म #इटरस #क #स #हरकर #जत #टरफ #और #हजर #क #परसकर #Khargone #News

Source link